#Dhamaka_Big_News: "Police registered a case against Vinod Pandey, a youth who posted an offensive comment on the country's Prime Minister Mr Narendra Modi on Facebook"
शिवपुरी। जिले के खनियाधाना में फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक विनोद पांडे पर पुलिस ने मंडल अध्यक्ष विवेक यादव की फरियाद पर 195 (1),353 वी एन एस की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दरअसल बीती रात जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर का पाकिस्तान ने उल्लंघन किया तो देश भर से लोगों ने अलग अलग राय जाहिर की और सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी। ऐसे में भावनाओं और आवेश पर नियंत्रण रखना सभी को आवश्यक था। लेकिन खनियाधाना में जब रात करीबन 11 बजे Bhupendra Khare ने एक टिप्पणी की कि कायर पाकिस्तान ने धोखा देकर सीज फायर का 4 घंटे के पहले ही उल्लंघन किया। राजस्थान, पंजाब, गुजरात के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया बस ड्रोन और गोला बारुद की आवाज का शोर हो रहा है भारत की सेना जबाब दे रही है... पाकिस्तान है कि अपनी आदतों से मानता ही नहीं। Bhupendra Khare की टिप्पणी के जबाब में विनोद पाण्डेय ने टिप्पणी की कि वो नहीं मानेगा आदरणीय उसकी फितरत है ये पर ये जो pm है इसके लिये किसी ने सच कहा था की ये .... है जो आज साबित कर दिया। विनोद पाण्डेय ने अपने फेसबुक पोस्ट में भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिये नीच शब्द का उपयोग किया है, ऐसे शब्द का उपयोग कर विनोद पांडेय द्वारा माननीय प्रधानमंत्री का अपमान किया है। विनोद पाण्डेय की फेसबुक का लिंक एड्रेस https://www.facebook.com/share/15YNM e3bad/? mibextidqi20mg है। विनोद पाण्डेय द्वारा की गई टिप्पणी का स्क्रीन शाट आवेदन में संलग्न करते हुए आवेदक विवेक यादव ने, आरोपी विनोद पाण्डेय के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद उक्त केस दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें