Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: "बदरवास" में निकली "भगवान परशुरामजी" की "विशाल शोभायात्रा", नगरवासियों ने किया "स्वागत"

शनिवार, 3 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*कार्यक्रम में वरिष्ठजनों, प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित
* महापुरुषों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
बदरवास। भगवान विष्णु के छठवें अवतार,महातपस्वी, शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भगवान परशुरामजी की भव्य और विशाल शोभायात्रा शुक्रवार को बदरवास में चल समारोह के रूप में निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।नगरवासियों ने जगह जगह भगवान परशुरामजी की पूजा कर शोभायात्रा का जोशीला स्वागत किया।
बदरवास में भगवान परशुरामजी की विशाल शोभायात्रा कार्यक्रम को धूमधाम और भव्यता से मनाने की तैयारी ब्राह्मण समाज द्वारा कई दिनों से की जा रही थी।शोभायात्रा में सम्मिलित होने हेतु बदरवास नगर सहित क्षेत्र से ब्राह्मण समाज का एकत्रीकरण शुक्रवार को गोपाल मोहल्ला स्थित राधारानी मंदिर पर हुआ जहां बड़ी संख्या में विप्र समाज की उपस्थिति में भगवान परशुरामजी की पूजा उपरांत आकर्षक रूप से सजाए रथ पर परशुराम भगवान के स्वरूप और छायाचित्र को स्थापित कर शोभायात्रा प्रातः 8 बजे प्रारंभ हुई। काफी बड़े और लंबे चल समारोह में आगे घोड़ों पर हाथों में केसरिया ध्वज धारण कर घुड़सवार चल रहे थे। बैंड की सुमधुर ध्वनि धार्मिकता के माहौल में मिठास घोल रही थी। ब्राह्मण समाज के महापुरुषों की दो दर्जन से अधिक सुसज्जित झांकियां शोभायात्रा को आकर्षण का केंद्र और प्रभावी बना रही थीं।शोभायात्रा झांकियों में जन कल्याण के लिए अपनी अस्थि दान करने वाले महर्षि दधीचि से लेकर महर्षि सांदीपनि, तुलसीदास, चाणक्य, आर्यभट्ट, रानी लक्ष्मीबाई,तात्या टोपे, चंद्रशेखर आजाद, रामकृष्ण परमहंस, गुरु वशिष्ठ, राजगुरु, बाल गंगाधर तिलक, मंगल पांडे सहित दो दर्जन से अधिक महापुरुषों की सुसज्जित झांकियां शोभायात्रा में निकाली गई जो अदभुत माहौल बना रही थीं। उज्जैन महाकालेश्वर भगवान की यात्रा की तर्ज पर ढोल, तासे और डमरू का एक लय ताल और सुर में बजाने वाली मंडली अपने प्रदर्शन से लोगों को बहुत प्रभावित कर समां बांधते हुए आकर्षण का केंद बिंदु रही। आगे आगे डीजे पर चल रहे धार्मिक गीतों पर युवा थिरकते हुए जय जय परशुराम और विश्व के कल्याण की कामना के नारे गुंजायमान करते हुए हाथों में केसरिया झंडे लहराते हुए चल रहे थे। ढोल नगाड़ों के बीच भगवान परशुरामजी का आकर्षक और सुसज्जित रथ चल रहा था जिसके आगे आगे महिलाएं,पुरुष और बच्चे पीले वस्त्रों में अनुशासित होकर चल रहे थे। चल समारोह शोभायात्रा गोपाल मोहल्ला से प्रारंभ होकर कटरा मोहल्ला, बस स्टैंड, घुरवार रोड चौराहा, लाल चौक, लक्ष्मीगंज, बारई रोड होते हुए बीटी पब्लिक स्कूल पर समाप्त हुआ। मार्ग में जगह जगह नगरवासियों ने शोभायात्रा का भव्य और जोशीला स्वागत कर परशुरामजी का पूजन अर्चन किया और चल समारोह में चल रहे विप्रजनों का जलपान,शीतल पेयजल और पुष्प वर्षा कर सत्कार किया। शोभायात्रा मार्ग पर जगह जगह बैनर,होर्डिंग और स्वागत द्वारा लगाए गए थे।शोभायात्रा के समापन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित विप्रजनों ने भगवान परशुरामजी की विधि विधान और मंत्रोच्चार पूजा कर महाआरती की। समापन स्थल पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों, सेवानिवृत कर्मचारियों का शॉल श्रीफल और भगवान परशुरामजी का छायाचित्र देकर माल्यार्पण से सम्मान किया गया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु शील्ड,प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर समाज के कई लोगों ने अपने विचार रखे और अंत में स्नेहभोज भंडारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर,ग्रामीण और अंचल क्षेत्र से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने उपस्थित रहकर शोभायात्रा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129