
#धमाका_बड़ी_खबर: मड़ीखेड़ा डेम के पानी से आज 25 से होगा बिजली निर्माण शुरू, शिवपुरी जिले के सबसे बड़े अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम में जोरदार बारिश के साथ पानी की आवक शुरू, जल स्तर हुआ 337.35 मीटर
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सबसे बड़े अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम में जोरदार बारिश के साथ पानी की आवक शुरू हो गई है। 346.25 मीटर कुल भराव क्षमता वाले इस डेम में मंगलवार दोपहर दो बजे तक जल स्तर 337.35 मीटर हो चुका था। इसी के साथ अच्छी खबर ये है कि जुलाई माह के अंत तक इसे 45% भरना होता है इसके चलते जोरदार हुई बारिश ने डेम के पानी से बिजली निर्माण का समय जल्दी करीब ला दिया है और बुधवार यानि 25 जून से डेम के पास स्थित मड़ीखेड़ा बिजली परियोजना की साठ मेगावाट इकाइयों से बिजली का निर्माण शुरू होने जा रहा है। मड़ीखेड़ा डेम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री नवीन कुमार शाक्य ने बताया कि बिजली निर्माण के साथ डेम के अगले हिस्से में स्थित सिंध नदी में पानी छोड़े जाने की शुरुआत भी होगी। इसलिए नदी के जल बहाव एरिया से लोगों को दूर रहने की हिदायत दी है। हालांकि फिलहाल मड़ीखेड़ा का पानी मोहिनी डैम और हर्षी डैम में जाएंगा। बता दें कि अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम से शिवपुरी शहर में पेयजल सप्लाई की जाती है जबकि शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया के इलाकों में कृषि के लिए जल सप्लाई होता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें