शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी की अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पति संजय दुबे, ठेकेदार अर्पित शर्मा, दीपू शर्मा के विरुद्ध मोहना थाना पुलिस ने पार्षद तारा चंद्र राठौर के भाई मनीष राठौर के साथ गाली गलौज, मारपीट, कपड़े फाड़ने को लेकर केस दर्ज कर लिया है। बी एन एस की धाराओं 223 के तहत 296, 115, 351 (2), 3(5) की धाराओं में केस दर्ज किया है। ये घटना तब घटी जब जय विलास में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद सौगंध खाने वाले पार्षदों की टीम वापस आ रही थी और बलराम होटल पर भोजन के लिए रुकी। मारपीट को लेकर मनीष ने जो केस दर्ज करवाया है उसके अनुसार फरियादी मनीष राठौर पुत्र परसादीलाल राठौर निवासी इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी ने हमराह अपने भाई ताराचंद राठौर के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 24.06.2025 को मैं अपनी इनोवा कार क्रमांक MP33BB2067 से ग्वालियर से शिवपुरी जा रहा था रास्ते में बलराम होटल मोहना पर खाना खाने के लिये समय करीबन रात 09.30 बजे होगे और खाना खाकर बलराम होटल के वाहर टहल रहा था तभी अर्पित शर्मा और दीपू शर्मा तथा संजय दुवे निवासीगण शिवपुरी मेरे पास आये और वार्ड नंबर 28 में रोड डालने की बात को लेकर अर्पित शर्मा, दीपू शर्मा और संजय दुबे मुझे मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देने लगे मैने तीनों को गाली देने से मना किया तो अर्पित शर्मा और दीपू शर्मा ने हाथ मुक्कों से मेरे साथ मारपीट की और संजय दुबे ने मेरी टी शर्ट फाड़ दी मारपीट में मेरी पीठ, सिर, सीने व दाहिने हाथ की कलाई में मुदी चोट आई है शोर सुनकर मेरे साथ वाले आये तो तीनो लोग जाते जाते कह रहे थे कि आइंदा रोड डालने की बात वोला तो जान से खत्म कर देगें घटना को आसपास खड़े निशार खान एवं संदीप सक्थैना ने देखी है सो रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें