शिवपुरी। वर्तमान युग तकनीक का युग है और हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक प्रभावी व कारगर सिद्ध हो रही है। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इंफार्मेशन कम्युनिकेशन तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है ।आईसीटी के उपयोग से तैयार शिक्षण समाग्री अध्यापन को और अधिक प्रभावी बनाएगी यह बात बुधवार को शहर के उत्कृष्ट उमावि विद्यालय में शुरू हुए तीन दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने प्रशिक्षाणर्थी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही। यह प्रशिक्षण 27 जून तक चलेगा, जिसमें जिले के सभी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के एक एक शिक्षक शामिल हो रहे हैं। सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक यह प्रशिक्षण विषयवार दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए शिवपुरी जिले से मास्टर ट्रेनर मुरारी लाल राय व देवेंद्र वर्मा है, जबकि दो मास्टर ट्रेनर अशोकनगर जिले से प्रशिक्षण देने आए हैं, जिनमें प्रमोद चतुर्वेदी व दामने कुमार शामिल हैं। प्रशिक्षण आरएमएसए के एडीपीसी राजाबाबू आर्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। डीईओ श्रीवास्तव ने बताया कि नई एजूकेशन पालिसी के तहत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गणित, विज्ञान जैसे विषयों को सरल बनाने हेतु शिक्षकों को प्रदाय किए गए टेबलेट के उपयाेग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। टेबलेट से एनीमेशन, स्लाइड, एप व बेबसाइड के जरिए शिक्षण को रोचक बनाने के गुण सिखाए जा रहे हैं।
फोटो-प्रशिक्षण में शिक्षकों से चर्चा करते डीईओ श्रीवास्तव व मौजूद शिक्षक।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें