शिवपुरी। शिव की नगरी शिवपुरी में पहली बार महिला समन्वय एवं समस्त मातृशक्ति द्वारा 'विश्व शांति कावड़ यात्रा' 23 जुलाई को दोपहर 1 बजे से निकाली जा रही है। श्रावण मास में विश्व शांति, मानव कल्याण हेतु प्रथम बार विशाल कावड़ यात्रा मातृशक्ति द्वारा निकाली जा रही है जिसमें समस्त संगठन सदस्य और समस्त शहर जिले वासी सादर आमंत्रित हैं।
यात्रा प्रारंभ स्थल - वाणगंगा से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर शिवपुरी ढोल नगाड़ों के साथ प्रस्थान करेगी विशाल यात्रा।
दिनांक - 23 जुलाई 2025 समय-दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगी। समस्त श्रद्धालु महिला शक्ति दोपहर 12 बजे से सादर आमंत्रित है। शिव की नगरी शिवपुरी में पहली बार विश्व शांति कावड़ यात्रा 23 जुलाई श्रावण मास चतुर्थी को प्रथम बार विशाल कावड़ यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली जा रही है जहां समस्त श्रद्धालु महिला शक्ति सादर आमंत्रित है 23 जुलाई दोपहर 1:00 बजे से बाणगंगा मंदिर से जल भरकर प्रारंभ होगी जो की चिंताहरण मंदिर सिद्धेश्वर मंदिर विष्णु मंदिर के रास्ते होते हुए माधव चौक चौराहे से थोड़ा आगे नीलकंठ महादेव मंदिर तक पहुंचेगी सभी धर्म प्रेमी बहनों से निवेदन है कि बेटियों और बहुओं को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाणगंगा मंदिर पर पहुंचने का कष्ट करें शिवरात्रि के दिन एक साथ भोलेनाथ का अभिषेक कर धर्म लाभ ले। हर हर महादेव
पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि नगर में प्रथम बार मातृशक्ति द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन सराहनीय है समस्त नगर वासियों से आग्रह है की मातृशक्ति द्वारा आयोजित भव्य कावड़ यात्रा में शहर की समस्त माताएं, बहने सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनाएं।
दिनांक - 23/7/2025
समय - दोपहर 1:00 बजे से








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें