Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: वायरल गर्ल मोनालिसा का लाल घाघरा चोली में खूबसूरत लुक देख आप करेंगे वाओ वाओ, मोनालिसा ने शुरू की 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग, फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल

रविवार, 20 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka_Special_News: You will go wow after seeing the beautiful look of viral girl Monalisa in red Ghaghra Choli, Monalisa started shooting for 'The Diary of Manipur', pictures from the sets of the film go viral
इटावा। महाकुंभ मेला 2025 की रुद्राक्ष वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की घाघरा चोली में खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप वाओ वाओ कर उठेंगे। मोनालिसा ने अपनी पहली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से उनके लुक वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। लाल घाघरा चोली में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने लंबे विवाद के बाद 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग इटावा में शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से मोनालिसा और उनके को-एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाने जा रही हैं। मोनालिसा 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में अपने आर्मी ऑफिसर पिता के लिए संघर्ष करती हैं। वह पिता की तरह ही आर्मी ज्वाइन करने का सपना देखती हैं। फिल्म में मोनालिसा के साथ अमित राव, दिनेश त्रिवेदी और अभिषेक त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
'द डायरी ऑफ मणिपुर' मणिपुर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक लव स्टोरी और बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग देवी माँ के मंदिर में नारियल तोड़कर शुरू की गई है।
'द डायरी ऑफ मणिपुर' को धीरेंद्र चौबे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इटावा के फेमस राजा सुमेर सिंह किला में हो रही है और इसकी सिनेमैटोग्राफी साहिल अंसारी कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक शेखर संतोष ने दिया है और गीत सनोज मिश्रा ने लिखे हैं।
'द डायरी ऑफ मणिपुर' के सेट से कुछ और तस्वीरें शेयर करते हुए सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जनता जनार्दन की जय हो सत्य की जय हो विरोधियों साजिशकर्ताओं को सद्बुद्धि मिले और सभी को समुचित जवाब मिले इसी आशा और उम्मीद के साथ मोनालिसा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग शुरू कर दी है"। सनोज मिश्रा ने आगे लिखा, "ये सब आप लोगों की शुभकामनाओं से संभव हो पाया है अन्यथा लोग कह रहे थे कि मेरी कहानी खत्म है... जबकि कहानी अब शुरू हो रही है। एक विशाल सिनेमा का उदय हो रहा है। जिसके पर्दे के पीछे की कहानी बॉलीवुड में हमेशा याद की जाएगी कि एक निर्देशक को झूठे रेप केस में फंसाया गया लेकिन फिर भी कारवां नहीं रुका।"
सनोज मिश्रा ने आखिरी में लिखा, "जेल से आकर तुरंत फिल्म शुरू करना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था। इसके लिए हमारी टीम ने रात दिन मेहनत की और अब परिणाम आपके सामने है सभी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखिए।" इससे पहले
सनोज मिश्रा ने बताया था कि मोनालिसा के पिजा जय सिंह उनसे मिलने मुंबई गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129