Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_शेम_शेम: Agra Taj Mahal parking, senior citizen locked in car आगरा के ताजमहल पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके परिवार ने धूप में बंद कार के अंदर छोड़ दिया, वो बुजुर्ग घंटों तक गर्म कार में फंसे रहे, बिना पानी, बिना हवा. जब लोगों ने उन्हें कार में देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्सा है, ये बुजुर्ग महाराष्ट्र के पर्यटक बताए जा रहे हैं, देखिए वायरल video

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
उत्तरप्रदेश। वास्तव में ये हैरान करने वाली खबर है कि कैसे कोई अपने घर के बुजुर्ग को यू अकेला मरने जैसे हाल में छोड़ सकता है। साथ में कोई देखरेख करने वाला तक नहीं और अगर जरा सी देर हो जाती तो......जी हां ये सच है कि आगरा के ताजमहल पार्किंग में गुरुवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके परिवार ने धूप में बंद कार के अंदर छोड़ दिया, कार में बुजुर्ग व्यक्ति बेसुध हालत में मिले, जिनके हाथ-पैर बंधे थे और वो भीषण गर्मी में लंबे समय तक बंद थे। पुलिस ने शीशा तोड़कर उन्हें निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये बुजुर्ग घंटों तक गर्म कार में फंसे रहे, बिना पानी, बिना हवा. जब लोगों ने उन्हें कार में देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्सा है, ये बुजुर्ग महाराष्ट्र के पर्यटक बताए जा रहे हैं।
लोग बोले, अगर कुछ देर और हो जाती तो...?
ताजमहल घूमने आया पर्यटक परिवार बुजुर्ग को हाथ बाँधकर कार में ही बंद कर कर घूमने चला गया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। गर्मी और घुटन के कारण बुजुर्ग की हालत गंभीर बेहद ख़राब होती जा रही थी। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कुछ स्थानीय लोगों ने समय रहते स्थिति को समझा, कार का शीशा तोड़ा और बुज़ुर्ग को बाहर निकाला। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा है..कार सवार दंपति की तलाश की जा रही है....
                 (देखिए video)
इधर लोग दिल खोलकर उन्हें भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं जो बुजुर्ग को अकेला छोड़कर चले गए।
#agra #TajMahal #Agra #ViralVideo #Tourist #Family #dhamakaNews #Parking 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129