लोग बोले, अगर कुछ देर और हो जाती तो...?
ताजमहल घूमने आया पर्यटक परिवार बुजुर्ग को हाथ बाँधकर कार में ही बंद कर कर घूमने चला गया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। गर्मी और घुटन के कारण बुजुर्ग की हालत गंभीर बेहद ख़राब होती जा रही थी। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कुछ स्थानीय लोगों ने समय रहते स्थिति को समझा, कार का शीशा तोड़ा और बुज़ुर्ग को बाहर निकाला। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा है..कार सवार दंपति की तलाश की जा रही है....
(देखिए video)
इधर लोग दिल खोलकर उन्हें भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं जो बुजुर्ग को अकेला छोड़कर चले गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें