Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: शिवपुरी को मिली एक और सौगात, "गुना से पृथक शिवपुरी बना स्वतंत्र डाक संभाग", केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के डाक सेवा-जन सेवा संकल्प की दिशा में शिवपुरी और श्योपुर जिले को मिलाकर नया डाक संभाग बनाने के आदेश जारी #सिंधिया #डाक_संभाग_शिवपुरी

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के डाक सेवा-जन सेवा के संकल्प की दिशा में शिवपुरी और श्योपुर जिले को मिलाकर नया डाक संभाग बनाने के आदेश कल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। शीघ्र ही नवीन शिवपुरी डाक संभाग के गठन के साथ-साथ अभिकर्ताओं कर्मचारी आम जन गुना व मुरैना मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, साथ ही साथ शिवपुरी तथा श्योपुर के एकीकरण और नवीन डाक सम्भाग के रूप में गठन के साथ डाक सेवाओं के माध्यम से जन सेवा के दायरे को बृहद स्तर पर प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। अब तक शिवपुरी जिला गुना डाक संभाग तथा श्योपुर जिला मुरैना डाक संभाग का हिस्सा है जो कि अपने मुख्यालय से क्रमश 100 तथा 220 किलोमीटर की दूरी पर है जिस कारण से मुख्यालय क्षेत्र पर आवागमन तथा दूरी अत्यधिक होने के कारण आमजन नागरिक ग्राहक अभिकर्ता तथा कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानी होती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए लोकप्रिय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने गुना लोकसभा क्षेत्र में उनके निर्देशों से नवीन डाक संभाग का गठन होना डाक सेवा के द्वारा जन सेवा के लक्ष्य को प्राप्त करने के संकल्प के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम है। डाकघर के माध्यम से प्रदान की जाने वाली जन हितेषी, सामाजिक सुरक्षा, आधार सुविधा, बैंकिंग, बीमा तथा पासपोर्ट सुविधा इत्यादि का विस्तार सुगमता पूर्वक होने पर शिवपुरी तथा श्योपुर जिले के नागरिक तथा ग्राहक लाभान्वित होंगे। इधर इस तोहफे को लेकर सिंधिया निष्ठ विधायक देवेंद्र जैन, बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरिओम राठौर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा, आकाश शर्मा, विपुल जेमनी, केपी परमार, कपिल भार्गव, पूर्व महिला अध्यक्ष नीलू शुक्ला, मोहन मेडिकल के संचालक दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, प्रांजल शर्मा, ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा आदि ने महाराज को बधाई देते हुए आभार जताया है। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129