Gwalior ग्वालियर। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 23 जुलाई को गोरखी विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, जिला इको प्रभारी अफाक हुसैन ने स्कूली बच्चों तथा प्राचार्य राजबाला माथुर व शिक्षकों के साथ पौधारोपण किया। गोरखी विद्यालय में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत 50 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के औषधीय एवं फलदार पौधे रौपे गए।इस अवसर पर प्रचार्य श्री अमिताभ मिश्रा, पीके दीबोलिया, अश्विनी परमार सहित विद्यालय का स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे
जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वही भविष्य में वृक्ष बनकर आपको फल और छाया देंगे श्री चाकणकर ने कहा कि यह सर्व-सुविधायुक्त शिक्षा परिसर किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि कई बच्चों को ऐसी सुविधाएं नहीं मिल पातीं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें, किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रहें और अपने भविष्य को संवारने के लिए सही निर्णय लें। जिला इको प्रभारी अफ़ाक़ हुसैन ने कहा कि यह उम्र मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक बदलावों की होती है, जिसमें भटकाव भी हो सकता है। अतः अपनी ऊर्जा को भटकाव के स्थान पर सही दिशा में अपने निर्माण के लिए लगांए और सकारात्मक कार्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें