Jammu जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच आज मंगलवार को कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। त्रिकुटा पहाड़ियों के अर्धकुंवारी इलाके में भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। यह जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल
मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। श्राइन बोर्ड ने लिखा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और बचाव कार्य लगातार जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु माता के भवन की ओर बढ़ रहे थे। भूस्खलन की खबर मिलते ही एनडीआरएफ, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है ताकि किसी और दुर्घटना से बचा जा सके।जम्मू-कश्मीर में पिछले
कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई थी। मौसम विभाग ने पहले ही यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी। जिला प्रशासन और
पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करें।उधर, मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई। वहां अचानक आई बाढ़ में 4 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 2 लोगों की मौत बाढ़ में बह जाने से हुई, जबकि 2 अन्य की मौत का कारण भी भारी बारिश ही रहा। पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश ने जम्मू संभाग के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति को और बिगाड़ दिया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते उत्तर रेलवे ने कटरा उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से 18 ट्रेनें रद कर दी हैं। जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश से पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं सड़क संपर्क बाधित हुआ है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात रोक दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें