शिवपुरी। प्री-प्राइमरी शिक्षक प्रशिक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश व राष्ट्रीय सचिवों ने भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के साथ मिलकर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम डिज़ाइन किया, जिसे सरकार द्वारा लांच किया गया। यह देश में इस तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसमें व्यावहारिक और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया है।
देश में पहली बार आयोजित प्री-स्कूल शिक्षक स्किल ट्रेनिंग परीक्षा के प्रथम दो बैच के 90 प्रतिशत शिक्षक सफल घोषित हुए हैं। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने सक्रिय सहयोगी की भूमिका निभाई।
दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित अंबा दीप बिल्डिंग में स्किल डेवलपमेंट विभाग के मुख्य कार्यालय से आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में, एमइ पीएससी के सीइओ मि.अनिल पोखरियाल और एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मि. शमाइल अहमद ने संयुक्त रूप से परिणामों की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जिसे ऑनलाइन शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए नालंदा लर्निंग के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य प्री-स्कूल स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना और शिक्षकों को पेशेवर रूप से प्रशिक्षित करना है, ताकि देश का भविष्य और भी उज्जवल हो सके। इस अवसर पर स्किल डेवलपमेंट विभाग के पदाधिकारी संतोष साहा, निजामुद्दीन अहमद, नालंदा लर्निंग के तमाल मुखर्जी और अनिल कुमार उपस्थित थे।
P2🎬
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट मि.पवन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी शिक्षक प्री-प्राइमरी शिक्षक प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, उसके लिए 21 अगस्त से थर्ड बैच के नामांकन शुरू हो चुके हैं। यह ट्रेनिंग देशभर के इच्छुक शिक्षकों के लिए ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगी। प्रशिक्षण की समयावधि 15 दिन की है, जिसमें हर दिन दो घंटे का ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जाता है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। इस कोर्स का शुल्क ₹8000 निर्धारित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें