Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: ट्रक में मिली कमियां तो बेरियर पर किया एक हजार का चालान, पुरानी चेकिंग व्यवस्था समझकर ट्रक चालक ने किया हंगामा, फांसी लगाने का उपक्रम कर खुद ही खींचा फोटो, पुलिस जुटी जांच में

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित सिकंदरा बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक में कमी पाए जाने के बाद जब एक हजार रुपए का चालान काटा गया तो ट्रक चालक जो खुद मालिक भी था इतना नाराज हो गया कि फांसी लगाने की धमकी देने लगा, यहां तक कि उसने गले में फंदा लगा लिया और खुद ही फोटो खींचकर उसे वायरल कर दिया। इस बात की जानकारी लगते ही दिनारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक से पूछताछ की फिर उसे समझाइश देकर जाने दिया। इस मामले में बेरियर स्टाफ का कहना है कि ट्रक को रूटीन चेकिंग के लिए जब रोकना चाहा तो चालक ने इंकार करते हुए ट्रक ले जाने की कोशिश की, बाद में उसे रोककर चेक किया तो कुछ कमियां मिलीं जिसके चलते उसका एक हजार का चालान काटा गया। वह मौके से चला भी गया लेकिन कुछ आगे जाकर गलत कदम उठाने का प्रयास किया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। दरअसल दिनारा बैरियर मध्य प्रदेश और यूपी को जोड़ता है और दोनों राज्यों की सीमा लगती है। यहां पर आरटीओ चेकिंग की जाती है। इसी दौरान चालान किए जाने से नाराज एक ट्रक ड्राइवर ने गले में फांसी का फंदा बांध लिया और पेड़ पर चढ़कर खुद ही मोबाइल से वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। दिनारा थाना पुलिस ने समझाकर चालक को नीचे उतारा और शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान जोधपुर निवासी श्रवण राम (33) पुत्र हरिराम विश्नोई का 6 चक्का ट्रक है। ट्रक में 23 अगस्त 2025 को रांची-झारखंड से उदयपुर-राजस्थान के लिए केबल ड्रम भरकर ले जाएं जा रहे थे जो 25 अगस्त की शाम 4 बजे सिकंदरा आरटीओ बैरियर पहुंचा था उसी दौरान ये घटना हुई। 
नई व्यवस्था से हुआ सरकार का राजस्व दो गुना
बता दें कि प्रदेश सरकार ने जब से पुरानी व्यवस्था खत्म करके नई व्यवस्था लागू की है तब से सरकार का राजस्व दो गुना से अधिक हो गया है। पहले प्राइवेट कटर के हवाले रहने वाले बेरियर अब सरकार के अधीन परिवहन अधिकारियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं और परिणाम भी अनुकूल मिले है लेकिन कुछ ट्रक चालकों को लगता है कि अभी भी पुरानी व्यवस्था है या फिर शुरू कर दी गई है जिससे वे कभी कभी इस तरह के हालात निर्मित कर देते हैं। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129