Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: शिवपुरी के श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया अंतरराज्यीय बस स्टैंड को मिलेंगे आधुनिक सुविधाओं के नए आयाम

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद् शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में पश्चिम दिशा से शहर के प्रवेश द्वार तथा यातायात के प्रमुख केंद्र श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया जी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के कायाकल्प का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री आनंद सिंह राजावत सीएमओ (अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी) द्वारा बताया गया है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य बस स्टैंड को एक व्यवस्थित, सुरक्षित और यात्री-अनुकूल आधुनिक परिसर में बदलना है।
इस परियोजना के अंतर्गत बस स्टैंड पर निम्नलिखित नई सुविधाओं का सृजन किया गया है:
*व्यवस्थित बस पार्किंग लाइन:
 बसों के आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष पार्किंग लाइनों का निर्माण किया गया है, जिससे यातायात में अव्यवस्था की समस्या का समाधान होगा और समय की बचत होगी।
*टिकट खिड़की: 
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक संख्या में नई और आधुनिक टिकट खिड़की स्थापित की गई हैं, ताकि यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए यहां वहां ना भटकना पड़े ।
*हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों का जाल: पूरे बस स्टैंड परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों की नेटवर्किंग की गई है। इससे यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जा सकेगी।
*स्वच्छ एवं आधुनिक शौचालय परिसर: पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग स्वच्छ एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय परिसर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जो कि यात्रियों के लिए कुछ ही दिनों में operational हो जाएगा।, जिसका रख-रखाव नियमित रूप से किया जाएगा।  
*यात्री प्रतीक्षा कक्ष: 
विशेष रूप से रात्रि के समय यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशाल और सुसज्जित प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है।
*पेयजल एवं रोशनी की व्यवस्था:
 पूरे परिसर में हाइमास्ट आदि की सहायता से पर्याप्त रोशनी और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।
*बसों के गंतव्य मार्ग की जानकारी 
बस स्टैंड में बस के लिए प्रवेश मार्ग और निर्गम मार्ग को चिन्हित करने के लिए फ्लेक्स बैनर लगाए जा रहे हैं।
होकर जॉन का निर्माण 
*चार पहिया ठेलों पर सामग्री विक्रय करने वालों के लिए बस स्टैंड शिवपुरी में हॉकर्स जोन का विकास किया जा रहा है।
साथ ही जिला कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी आईएएस का कहना है कि "श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया अंतर्राज्यीय बस स्टैंड शिवपुरी शहर की पहचान है। हमारा लक्ष्य है कि यहाँ आने वाले हर यात्री को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएँ प्राप्त हों। यह परियोजना न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी बल्कि शहर की छवि भी उज्ज्वल करेगी। दूसरी ओर नगर पालिका परिषद शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने कहा कि इन जन सुविधाओं को जनता के प्रति समर्पित करना हमारे अपने कर्तव्य का पालन करने जैसा है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129