Indore इंदौर। Indore Road Accident इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने 10–15 लोगों को रौंद डाला, साथ ही ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, कई घायल बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग क हवाले कर दिया। इसी बीच जब आग से घिरे ट्रक के नीचे एक युवक जलता दिखाई दिया और लोग तमाशबीन बने वीडियो बना रहे थे उसी बीच देव दूत बनकर आए दो युवकों ने उसे जलती आग से खींचा फिर लोगों ने मिलकर आग बुझाई।
इधर इस बड़ी घटना पर MP के मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav ने घटना पर दुख प्रकट किया है।
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में अंकित होटल से गीतांजलि अस्पताल तक एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उत्पात मचाया। तेज रफ्तार ट्रक ने 10 से 15 लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला। लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। जिससे माहौल और तनावपूर्व हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और स्थिति पर नियंत्रण बनाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय ट्रक चालक बुरी तरह नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रारंभिक जांच में शराब के नशे की पुष्टि हुई है। एसडीआरएफ और एम्बुलेंस सहित आपातकालीन टीमों ने घायलों को MYH और चोइथराम अस्पतालों में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।एक पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्र में यातायात रोक दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण भी कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें