शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन को 48 वर्ष पूर्ण हो गए हैं,इस लंबे सफर में आपके एसोसिएशन ने क्या उपलब्धियां हासिल की ?
शिवपुरी जिले का नाम टेबल टेनिस में राज्य स्तर पर एक बहुत बड़ी पहचान स्थापित कर चुका है, राष्ट्रीय स्तर पर भी शिवपुरी का नाम आ सके इसके लिए हर संभव प्रयास जारी है |
इस सफर में शिवपुरी जिले से 100 से ज्यादा खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं| पिछले दो वर्षों में 19 खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं,मेरे द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंचना,जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन को एक गेम हारने जैसी दुर्लभ उपलब्धि हासिल करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है |
1994 में कोलकाता में आयोजित सीनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस टीम का मैनेजर भेज कर ,मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा सम्मान प्रदान किया गया |
10 से अधिक राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का एक से बढ़कर एक आयोजन कर शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन मध्य प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान बन चुका है | सन 2023 में नक्षत्र रिसोर्ट व इस वर्ष शिव रिसोर्ट में राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के भव्य एवं शानदार आयोजन ने शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन को नई ऊंचाईया प्रदान की है | अगला आयोजन पिछले सभी आयोजन से और भी ज्यादा शानदार ऐतिहासिक होगा |
शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के 48 वर्ष पूरा होने पर आप कैसा महसूस करते हैं , आपने भी पिछले वर्ष टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया कैसा प्रदर्शन रहा ?
48 वर्ष पूर्व जब हमने टेबल टेनिस एसोसिएशन की शुरुआत की तो मैं खिलाड़ियों को तीन-चार घंटे प्रैक्टिस करवाता था,आज खिलाड़ियों को चार पांच घंटे प्रैक्टिस करवाता हूं | मैं सोचता हूं उम्र के साथ जोशु और जुनून बढ़ते रहना चाहिए |
पिछले वर्ष 65 + वर्ग में मैंने पहली बार राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लिया , मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियन को हराने में सफलता प्राप्त की, नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में राजस्थान ,उत्तराखंड ,महाराष्ट्र के खिलाड़ी को हराकर प्री टू प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई | इस वर्ष मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता |
अगले महीने होने वाली मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना व राष्ट्रीय मास्टर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मेडल जीतना इस वर्ष का लक्ष्य है |
एसोसिएशन को और आगे ले जाने के लिए अपने क्या लक्ष्य तय किए हैं ?
आने वाले दो-तीन वर्षों में राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन व शिवपुरी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर शिवपुरी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं |
खेलों को बढ़ावा देने के लिए आपका इतने साल का अनुभव क्या कहता है, और खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए आपकी क्या सोच है ?
जब भारत सरकार राष्ट्रमंडल खेल ओलंपिक खेलों के आयोजन का मन बना चुकी है, तो सरकार को खेलो को बढ़ावा देना व देश में खेलों का माहौल बनाने लिए अपने प्रयासों को और बढ़ाना होगा | छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई व खेल दोनों ही जरूरी है | स्कूल खेलों को बढ़ावा देने में अपना महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं | कुछ स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो ऐसा लगता है कि अधिकतर स्कूलों को खेलों से ज्यादा कुछ लेना-देना ही नहीं है | स्कूल में हर छात्र को एक गेम में भाग लेना अनिवार्य होना चाहिए | स्कूलों में खेलों की सुविधा व प्रोत्साहन बढ़ाना चाहिए | शालेय राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाती थी वह बंद कर दी गई है खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए स्कॉलरशिप पुन प्रारंभ होनी चाहिए | मेरा यह सोचना है किसी भी खेल में राज्य स्तरीय राज्य चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर 20% व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर 30% अतिरिक्त मार्क्स खिलाड़ी को प्रदान किए जाने चाहिए | तब निश्चित ही अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे |
मध्य प्रदेश राज्य सरकार को खेलो को बढ़ावा देने के लिए राज्य चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि बढ़ानी चाहिए व यह राशि निर्धारित समय पर खिलाड़ियों को प्रदान की जानी चाहिए खेलो एमपी प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार की खेलों को प्रोत्साहन देने की अच्छी पहल है ,पर खेलों में मध्य प्रदेश देश के अग्रणी की राज्यों में शामिल हो इसके लिए खेलों को और भी प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है |














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें