Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: शिवपुरी झांसी फोरलेन पर NHAI की लापरवाही से अमोला पुल से नदी में जा गिरी कार, 4 लोग थे सवार, मची चीख पुकार, ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बचाई माता पिता और दो बेटों की जान, सिंध नदी के अमोला पुल के पास डूब सड़क का नहीं हुआ अब तक निर्माण, वन वे चल रहा ट्रैफिक, इसी सड़क पर ट्रक की टक्कर से नदी में जा गिरी कार, सत्संग में कोटा से उरई जा रही फैमिली की कार नदी में गिरी, video

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जयपुर कानपुर फोरलेन हाइवे के शिवपुरी झांसी खंड के बीच स्थित वन वे सड़क ने रविवार को एक बड़े हादसे को अंजाम दे डाला। NHAI की लापरवाही से निर्माणाधीन सड़क पर जाती वन वे ट्रैफिक के चलते जब एक ट्रक ने कार में टक्कर मारी तो अनियंत्रित कार सीधे सिंध नदी में जा गिरी। कार सवार कोटा से उरई सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। कार जैसे ही नदी में गिरी चीख पुकार मच गई। कार में परिवार के लोग सवार थे गनीमत ये रही कि दिन के समय हुए इस बड़े हादसे के दौरान मौके पर मौजूद साहसी ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगाई और कार में सवार महिला, पुरुष और बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। ये हादसा एनएचएआई की गंभीर लापरवाही का नतीजा है जिसकी वजह से फोरलेन का एक हिस्सा निर्माणाधीन है जबकि दूसरा बना दिया गया लेकिन रेलिंग नहीं लगाई है केवल ड्रम रखकर छोड़ दिए है और हेवी ट्रैफिक एकाकी चलाया जा रहा है। जबकि उक्त इलाका पशु बाहुल्य भी है जिसके चलते हैवी ट्रैफिक निकलता है तो हादसे का खतरा है। बता दें कि पहले भी एक कार इसी तरह सड़क छोड़कर नदी में जा गिरी थी जिनको भी ग्रामीणों ने बचाया था।
 (देखिए video किस तरह जान पर बनी)
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक कार सिंध नदी में गिर गई। कोटा से उरई जा रहे चार सदस्यीय परिवार को ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू की है। एनएचएआई की लापरवाही से हादसा हुआ है। कार को पानी में डूबते देख आसपास के ग्रामीणों ने इस कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस गाड़ी में कोटा (राजस्थान) का एक परिवार उरई उत्तर प्रदेश बाबा जय गुरुदेव सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहा था।
ग्रामीणों ने जान की बाजी लगाकर बचाई जान
जहां पर यह हादसा हुआ वहां सिंध नदी 8 से 10 फीट तक गहरा पानी भरा है। इस दौरान कार को डूबता देख यहां के ग्रामीणों ने कार में सवार परिवार को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। ग्रामीणों ने आपस में सहयोग करके इस कार में बैठे कोटा निवासी शैलेंद्र सिंह हांडा, उनकी पत्नी रेखा कंवर और उनके बच्चे नोदिघ हांडा व देवदत्त हांडा को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने अपनी जान की बाजी लगाकर इन सभी लोगों को बाहर निकाला। कोटा निवासी शैलेंद्र सिंह हांडा अपने पूरे परिवार के साथ कोटा से उरई बाबा जयगुरुदेव के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129