शिवपुरी। शहर की शगुन वाटिका के सामने कारों के कांच फोड़ने वाले एक मानसिक कमजोर युवक आरिफ खान के साथ कमलागंज इलाके में बेरहमी से मारपीट करने वाले तीन नामजद और एक अन्य आरोपी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बीती रात की इस घटना को लेकर निडर, निर्भीक धमाका न्यूज शिवपुरी ने वीडियो चलाई थी जिसे लेकर नगर के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और दोषियों पर कारवाई की मांग की थी जिसके बाद उक्त युवक परिजनों ने पुलिस में जाकर घटना की जानकारी दी और फिर पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बीएसएस की धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) के तहत निक्की ठाकुर, संस्कार धाकड़ आदर्श परिहार व एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। लोगों का कहना है कि एक तो घायल युवक मानसिक कमजोर था ऊपर से कांच फोड़ने की सूचना पुलिस को देनी चाहिए थी लेकिन खुद मानसिक कमजोर होकर बेरहमी से मारपीट की जाना पूरी तरह अनुचित है। पुलिस ने आरोपी निक्की ठाकुर, संस्कार धाकड, आदर्श परिहार तथा एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
बता दें कि आरोपियों ने मौके पर लोगों को डराया धमकाया था और दहशत फैलाकर भाग गए थे जिसकी वीडियो धमाका न्यूज शिवपुरी पर वायरल हुई और फिर केस दर्ज किया।
पुलिस ने ये लिखी एफआईआर
फरियादी असगर पुत्र अनवर खान उम्र 30 साल नि कमलागज घोषीपुरा शिवपुरी ने हमराह अपने चाचा का लडका मोहसिन के साथ थाना आकर जुवानी रिपोर्ट की है कि कल दिनांक 04.10.25 के रात करीब 09.30 बजे ग्वालियर वायपास से अपने घर की तरफ जा रहा था तभी कृष्णा दूध डेयरी के सामने बाबू क्वार्टर रोड तिराहा पर पहुंचा तो देखा कि मेरे चाचा का लडका आरिफ खान जो मानसिक रूप से कमजोर है जिसे चार व्यक्ति बेल्ट, लोहे के पाईप, व लात घूसो से मारपीट कर रहे थे मैंने उनसे कहा कि ये मानसिक रूप से कमजोर है ज्यादा मत मारो तो वह आरिफ को मादर चोद बहन चोद की गंदी गंदी गालिया देकर बोले कि हरामखोर गाडियो के काँच तोड रहा है वहाँ लोगों की भीड लग गई थी तो वह लोग आरिफ को छोड़कर भाग गये भागते समय कर रहे कि आईन्दा ये हरामखोर इधर दिखा तो इसे जान से खत्म कर देगे तब मैंने लोगों से मारपीट करने वालो के बारे में पूछा तो यहा मौजूद पीली टी शर्ट वाले व्यक्ति ने बताया कि में निखिल योगी हू इनमे से जो व्यक्ति लोहे के पाईप से मार रहा था उसका नाम निक्की ठाकुर, जो पैरो से मार रहा है उसका नाम संस्कार धाकड तथा हाफ पेन्ट पहने और बेल्ट से जो मार रहा था उसका नाम आदर्श परिहार है तथा एक अन्य व्यक्ति जो बेल्ट से मार रहा है उसका नाम मुझे मालूम नहीं है फिर मैंने आरिफ के छोटे भाई मोहसिन को फोन लगाकर मौके पर बुलाया, फिर मैं व मोहसिन आरिफ को लेकर ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल शिवपुरी पहुंचे थे जहा उसका ईलाज कराकर भर्ती कराया। मारपीट से आरिफ को सिर में चोट लगकर खून निकला है तथा दाहिने हाथ और पैर में चोट आई है रात्री में हम लोग आरिफ के साथ अस्पताल में ही थे इसलिये रिपोर्ट करने नहीं आ सके सो आज रिपोर्ट को आया हूँ कार्यवाही की जाये।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें