Bhopal भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को सागर से जोड़ने वाली फोरलेन की सड़क जमीन में समा गई। थाना सूखी सेवनियाँ क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से लगभग 100 मीटर आगे एन.एच.ए.आई. का बाईपास पर बना ब्रिज जो इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला और सागर रोड को जोड़ता है। आज दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच जमीन में धस गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन वहाँ से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। बताया जा रहा है कि ब्रिज का करीब 20 फीट हिस्सा नीचे धँस गया है जो निर्माण की गुणवत्ता और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठा रहा है। लोगों ने कहा कि मप्र में लोक निर्माण विभाग के बाद अब एन.एच.ए.आई. के डिजाइन भी सवालों के घेरे में हैं। आखिर जवाबदेही कौन तय करेगा।
















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें