#धमाका_बड़ी_खबर: बेटे की मौत के बाद बहु की आफत! शहर की कोर्ट पर बुधवार की रात करीब दस बजे पुलिस की 112 नम्बर टीम को बीड़ी वाले परिवार में हुए आपसी झगड़े को निपटाने मौके पर जाना पड़ा video
शिवपुरी। शहर की कोर्ट पर बुधवार की रात करीब दस बजे पुलिस की 112 नम्बर टीम को बीड़ी वाले परिवार में हुए आपसी झगड़े को निपटाने मौके पर जाना पड़ा। मामला एक बीड़ी वाले परिवार से जुड़ा हुआ था और जो जानकारी सामने आई है। बहु के अनुसार परिवार के बुजुर्ग अपने बेटे की मौत के बाद बहु को घर से निकल जाने की बात कह रहे हैं। आज घर के अंदर की ये लड़ाई पुलिस के मौके पर पहुंचने के फेर में सड़क तक आ पहुंची। मौके पर तेज आवाजें सुनकर रस्ते चलते लोग सर्दी के बावजूद रुक गए और कान लगाकर बात सुनी तो यही समझ आया कि बहू को परेशान किया जा रहा है जिस पर पुलिस ने उम्रदराज व्यक्ति को समझाया कि आपके बुढ़ापे में बहु देखरेख करती रहेगी उसे अच्छी तरह रखिये। जिस पर बुजुर्ग पुलिस से अपनी बात कहते रहे।कुल मिलाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीरता से काम में जुटी हुई थी!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें