विपिन शुक्ला के साथ ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। आखिर इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को है, ये खबर आपके पास 21 नवंबर को आई है यानि ठीक एक दिन बाद 23 को कलश यात्रा मां राजेश्वरी मंदिर से सुबह 8 बजे आरंभ होगी।आयोजक कपिल गुप्ता ने बताया कि शिवपुरी में मिनी कुंभ की शुरुआत 24 नवंबर को गुरुदेव शास्त्री जी के श्रीमुख से होने जा रही कथा से होगी। जबकि कथा की एक साथ 2500 शंखनाद से शुरू की जाएगी। मौजूदा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 2100 शंखनाद का है और शिवपुरी में इस रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी की जा रही है। जैसा कि विदित है कि देश के महान संत बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी की शिवपुरी की धरा पर 24 नवंबर से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जो 30 तो जारी रहेगी। यजमान कपिल गुप्ता कपिल गुप्ता परिवार को ये सौभाग्य मिला है। उन्होंने जिले के सभी भक्तों से कथा श्रवण की अपील की है।कथा स्थल हवाई पट्टी के पीछे विशाल मैदान में है जहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशाल टेंट में अलग अलग कोर्ट तैयार कर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गईहै। महिलाओं के लिए टॉयलेट से लेकर पीने के पानी के इंतजाम तक किए गए हैं। यहां कथा स्थल पर पूरी व्यवस्था निशुल्क रहेगी।
महिलाओं बिना आभूषण के आएं
इस तरह के आयोजन में चोर उचक्के सक्रिय रहते है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती है। इसीलिए आयोजकों ने महिलाओं से अपील की है कि वे आभूषण पहनकर नआएं। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आयोजक कपिल गुप्ता ने विशेष अपील की है कि महिलाएं सोने-चांदी के जेवर पहनकर कथा स्थल पर न आएं, ताकि चोरी की घटनाओं से बचा जा सके।
महिलाओं से बिना बैग के आने की अपील
आयोजकों ने महिलाओं से कथा स्थल पर किसी भी प्रकार के बैग को नहीं लाने की अपील की है। महिलाओं से लेडीज पर्स न लाने का अनुरोध किया गया है ताकि सुरक्षा जांच में परेशानी न हो।
एक vip दो जनता के द्वार
कथा स्थल पर vip और यजमान जनों के लिए गेट क्रमांक एक, जबकि दो गेटों से आमजन को आने की इजाजत होगी।
दो गेट हवाई पट्टी से और एक नॉन कोल्हू पर बनाया
कथा स्थल तक आने के लिए हवाई पट्टी को कार और बाइक की पार्किंग के लिए संरक्षित किए जाने के साथ साथ एक गेट पंडित नेहरू स्कूल के सामने जबकि दूसरा गेट नॉन कोल्हू पुलिया के पास बनाया गया है। जहां से आमजन कथा श्रवण को आ जा सकेंगे। व्यक्ति को बीच कथा से जाने के लिए एक ही गेट से जाने की इजाजत होगी जबकि पूरी कथा के पश्चात वह किसी भी गेट से जा सकेंगा।
100 सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम कथा स्थल पर
प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि कहता पंडाल में बिना इजाजत के ड्रोन नहीं उड़ाए जाएंगे, इसकी अनुमति लेनी होगी। साथ ही कथा स्थल और पार्किंग एरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों की निगरानी के लिए अलग कंट्रोल रूम कथा स्थल पर ही स्थापित किया गया है। मौके पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी बढ़ाई गई है और बाहर से भी फोर्स को बुलाया गया है ताकि भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।
ट्रैफिक रूट्स तय, अस्थाई पार्किंग, बस स्टैंड चिन्हित
जिला शिवपुरी में दिनांक 24-11-2025 से 30-11-2025 तक श्री बागेश्वर बालाजी कथा कार्यक्रम हेतु मार्ग एवं यातायात मार्ग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।
1. सुरवाया फोरलेन से आईटीआई तिराहा, गुना नाका एवं ककरवाया तिराहे तक सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों के लिए यह क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। शेष जो नो एंट्री शहर में पूर्व से संचालित है वह सुबह 7:00 से रात्रि 10:00 तक रहेगी।
2. गुना, अशोकनगर, कोलारस, बदरवास पोहरी, बैराड़, श्योपुर की ओर से आने वाले बस और ट्रैक्टर की पार्किंग व्यवस्था गुना नाका चौराहे पर पार्किंग क्रमांक (3) पर रखी गई है।
3. ग्वालियर, सतनवाड़ा सुभाषपुरा, दतिया, करेरा, पिछोर की ओर से आने वाले बस और ट्रैक्टर की पार्किंग व्यवस्था फ्रूट मंडी के सामने (हवाई पट्टी) पार्किंग क्रमांक (2) पर रखी गई है।
4. सभी चार एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हवाई पट्टी के अंदर पार्किंग क्रमांक (1 ) में रखी गई है।
(नोट:-इस पार्किंग में सभी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के दो एवं चार पहिया वाहन पार्क किए जाएंगे।)
5. श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल पर लाने वाले ऑटो चालकों को गुना नाका एवं आईटीआई तिराहा से स्टेडियम टर्न तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह क्षेत्र ऑटो चालकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
6. बी.टी.आई कार्यालय के सामने से कथा स्थल तक जाने वाला रास्ता सभी प्रकार के वाहनों एवं पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
अस्थाई बस स्टैंड:-
1. गुना, अशोकनगर की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड गुना नाका पार्किंग क्रमांक 3 में रहेगा।
2. ग्वालियर की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड ग्वालियर नाका रहेगा।
3. श्योपुर एवं पोहरी की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर रहेगा।
4. झांसी, दतिया, करेरा एवं पिछोर की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड दो बत्ती पर रहेगा।
नोट :-सभी यात्री बसों के लिए सुबह 11:00 से रात्रि 11:00 तक पोहरी बस स्टैंड जाना प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस प्रशासन शिवपुरी कार्यक्रम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें एवं उपरोक्त व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police
Jansampark Madhya Pradesh
Amit Sanghi IPS
#shivpuri
#Bageshwardham
#mppolice


















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें