नरवर। शासकीय महाविद्यालय नरवर की बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। आज शासकीय महाविद्यालय नरवर में उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत ₹95.81 लाख की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करैरा विधायक श्री Ramesh Prasad Khatik जी रहे। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री Dheeraj Gupta एवं ठेकेदार श्री मन्नालाल शिवहरे जी द्वारा भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति:विधायक प्रतिनिधि श्री Sanjay Sharma जी,नरवर मंडल अध्यक्ष श्री Emrat Kushwah जी,नरवर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री Narayan Singh Baghel जी,नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष श्री Laxmi Narayan Gupta ji, अंत्योदय समिति के श्री Dharmendra Sharma ji , उपाध्यक्ष श्री बृजेंद्र गुर्जर ,पार्षद श्री धर्मेंद्र कुशवाह ,जनभागीदारी समिति उपाध्यक्ष एवं तहसीलदार नरवर श्री संतोष धाकड़,समिति के सभी सदस्य श्री Brajesh Singh Foji सरपंच सोनार ,श्री Ramlakhn Kushwah जिला पंचायत सदस्य, श्री Vishal Chaurasiya , श्री Monty Agrawal, श्री राजेंद्र फौजी नरवर , श्री Prashant Tripathi जी,श्री Prateek Sharma , श्री पवन सिंह बैश , कु Somya Jain एवं अन्य गणमान्य pwd के श्री जीवन जी, श्री Narottam Sharma , श्री पिल्लू शर्मा, श्री Udayveer Singh ji, श्री श्याम कुशवाह, श्री Hemant Shrivastava , श्री Devendra Sharma जी , श्री Pankaj Sarraf आदि, समस्त पत्रकार बंधु , महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर, छात्र-छात्राए भी उपस्थित हुए!
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि का रोली-चावल और पुष्पगुच्छ से स्वागत कर की गई।
अपने उद्बोधन में विधायक श्री रमेश खटीक जी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी का विशेष आभार व्यक्त किया तथा सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री रूपेश श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। फोटो Samar Ali.















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें