Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ग्राम मामोनी में 55 विद्यार्थियों को “जागो ग्राहक जागो” की विस्तृत जानकारी दी

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी | 24 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसंबर) के अवसर पर ग्राम मामोनी, जिला शिवपुरी में आधा सैकड़ा   विद्यार्थियों को “जागो ग्राहक जागो” अभियान के अंतर्गत उपभोक्ता अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शक्तिशाली महिला संगठन समिति (SMSS) द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक एवं निदेशक रवि गोयल ने बताया कि हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि उपभोक्ता को सही जानकारी पाने का अधिकार, गुणवत्ता युक्त वस्तु प्राप्त करने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार तथा शिकायत दर्ज कराने का अधिकार प्राप्त है। साथ ही उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि किसी भी समस्या की स्थिति में उपभोक्ता राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
इस अवसर पर अहमदाबाद स्थित निरमा विश्वविद्यालय के विधि ऑनर्स के छात्र कृष प्रधान ने विद्यार्थियों को उपभोक्ताओं से संबंधित वास्तविक जीवन की सफलता की कहानियाँ सुनाईं। उन्होंने बताया कि कैसे जागरूक उपभोक्ताओं ने अपने अधिकारों का उपयोग कर गलत व्यापारिक प्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाई और न्याय प्राप्त किया। उनकी कहानियों ने बच्चों को जागरूक और प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई, उपभोक्ता अधिकारों से जुड़े प्रश्न पूछे और उन्हें दैनिक जीवन में लागू करने के तरीकों को समझा। बच्चों को यह संदेश दिया गया कि वे न केवल स्वयं जागरूक उपभोक्ता बनें, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही उपभोक्ता जागरूकता, जिम्मेदारी और नैतिकता की भावना विकसित करना रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य फतेह सिंह गुर्जर ने बच्चों को दैनिक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण उपभोक्ता सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जब भी बाजार से कोई वस्तु खरीदें तो उसका बिल अवश्य लें, वस्तुओं की एक्सपायरी तिथि ध्यान से पढ़ें, और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग में हो रही ठगी से बचने के लिए सुरक्षित वेबसाइटों से ही खरीदारी करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने और डिजिटल भुगतान में सतर्क रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, प्रश्न पूछे और उपभोक्ता अधिकारों से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही जागरूक, जिम्मेदार और सुरक्षित उपभोक्ता व्यवहार विकसित करना रहा।
शक्तिशाली महिला संगठन समिति द्वारा भविष्य में भी ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129