Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_साहित्य_कॉर्नर: साहित्य समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा: प्रमोद भार्गव

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* सिंहल जी आजीवन संघर्ष करते रहे-हरीश भार्गव
 शिवपुरी। मानव जीवन की बदलती स्थितियों मनःस्थितियों में साहित्य मनुष्य के विविध भावों भंगिमाओं को व्यक्त भी करता है और समय समय पर समाज का मार्गदर्शन भी करता है।इसलिए हर युग में साहित्य प्रासंगिक व उपयोगिता रहेगा।उक्त उद्गार श्री रामकिशन सिंघल फाउंडेशन द्वारा दुर्गा मठ में आयोजित शिवपुरी साहित्य उत्सव व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रमोद भार्गव ने व्यक्त किए।आयोजन के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार हरीश भार्गव ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी सिंहल जी की संघर्ष क्षमता अदभुत थी। वह सदैव नैतिक सामाजिक व राजनीतिक जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ.एच.पी.जैन ने बताया कि सिंहल जी पक्के समाजवादी व सिद्धांतवादी थे।
अखलाक खान के रोचक संचालन में सम्पन्न आयोजन के आरंभ में अजय जैन अविराम द्वारा प्रस्तुत      सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों ने मां वीणा वादिनी की पूजा अर्चना कर पुष्पाजंलि अर्पित की।तदुपरांत संस्था की ओर से सचिव डॉ.महेन्द्र अग्रवाल,प्रकाश चन्द्र सेठ,शिवकुमार राय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।दिनेश वशिष्ठ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों के साथ सिंहल  जी के स्वतंत्रता संग्राम के योगदान की जानकारी दी।सम्मान समारोह के प्रथम चरण में विनयप्रकाश नीरव को गिरिजाश्ांकर नवगीत सम्मान ,प्रमोद गुप्ता भारती को रामकिशनसिंहल साहित्य सम्मान,कल्पना सिनोरिया को श्रीमती सरलादेवी महिला  
से विभूषित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गजल संग्रह -डॉ.महेंद्र अग्रवाल की नई गजलें शीर्षक कृति का लोकार्पण भी किया गया।यह डॉ. महेन्द्र की सैंतीसवी प्रकाशित कृति है जो शिवपुरी के साहित्य जगत में एक रिकार्ड है।
शिवपुरी साहित्य उत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम के उत्तरार्द्ध में अंचल से आये हुए अनेक साहित्यकारों ने व्यंग्य सत्र में सर्व श्री विनय प्रकाश नीरव,डॉ.महेंद्र अग्रवाल व प्रमोद भार्गव ने गीत सत्र में 
योगेन्द्र शुक्ल, कल्पना सिनोरिया गजल सत्र में रामकिशन मौर्य  रफीक इशरत आदि
व कविता सत्र में श्रीमती मृदुला नामदेव, भगवान सिंह यादव,राकेशकुमार ,बसंत श्रीवास्तव, पी सी सेठ,
शिवकुमार, अशोक मोहिते, राधामोहन समाधिया, राजकुमार चौहान ,शरद गोस्वामी,राम बाबू शर्मा,,राकेश भटनागर आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129