कोलारस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “आत्मनिर्भर भारत” एवं “स्वदेशी अपनाओ” संकल्प को जन –जन तक पहुँचाने हेतु कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स “कैट” एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में *स्वदेशी संकल्प यात्रा* पूरे देश में निकाली जा रही है इसी क्रम में दिनांक 22 दिसंबर को रथयात्रा वदरवास से कोलारस तक के मुख्य बाजार से केट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन P S के मार्गदर्शन में निकाली गई।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वदेशी संकल्प रथयात्रा 22 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से वदरवास के मुख्य मार्ग से होते हुए लुकवासा के बाजार से आगे वढ़ते हुए कोलारस के मानीपुरा, जगतपुर होते हुए बस स्टेंड पहुंचकर स्वदेशी जागरण यात्रा को कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव के मार्ग दर्शन में करैरा के लिए प्रस्थान हुआ। इस दोंरान प्रमुख चौराहे मानीपुरा एवं जगतपुर व ए वी रोड वस स्टेंड कोलारस व अन्य कई स्थानों पर यात्रा का नगर वासियों द्वारा जोशीला स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। यात्रा के प्रभारी केट के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी पवन जैन पीएस का स्वागत किया गया। इस अवसर पर केट के कोलारस अध्यक्ष सुनील जैन की उपस्थित में क्षेत्र के व्यापारीगण गणमान्य नागरिकों द्वारा “स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु संकल्प / शपथ ली गई l इस अवसर पर केट के स्थानीय सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे।
यह रथयात्रा स्थानीय व्यापार, स्वदेशी उद्योग, भारतीय उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रव्यापी अभियान को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैl शिवपुरी जिले में इसका आगमन जनजागरण और स्वदेशी विचार के प्रसार का एक विशिष्ट अवसर है l










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें