शिवपुरी। श्योपुर जिले के कूनो अभ्यारण्य में गुरुवार को एमपी के #सीएम डॉ #मोहन_यादव पहुंचे। उन्होंने पिंजरे में कैद #चीता को खुले जंगल में छोड़ा। बता दें कि खुले जंगल में पहले 16 चीते थे, वीरा और उसके दो शावकों को आज छोड़ने के साथ अब खुले जंगल में 19 चीता हो गए हैं। जिससे पर्यटन को एक नई ऊंचाई मिलेगी। इन दिनोंकूनो में टेंट सिटी में पर्यटकों को लुभाने कार्यक्रम जारी है। ज्ञात रहे कि #कूनो में #दक्षिण अफ्रीकी की चीता वीरा ने फरवरी 2025 में दो #शावकों को जन्म दिया दोनों शावक अब लगभग 9 माह के हो चुके हैं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें