Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: शहर की पॉश श्रीराम कॉलोनी में अजय गुप्ता की स्कूल जा रही 13 वर्षीय पुत्री पर आवारा कुत्तों ने झुंड बनाकर किया हमला, जमीन पर पटका, चीख सुनकर लोगों ने बचाया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ साथ देश भर में बहस का मुद्दा बने हुए कुत्तों से MP का शिवपुरी भी अछूता नहीं, नपा के साथ पशु चिकित्सा विभाग नींद में

बुधवार, 21 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
#Breaking_News: In the city's upscale Shriram Colony, a 13-year-old girl, daughter of Ajay Gupta, was attacked by a pack of stray dogs while on her way to school. She was knocked to the ground, but her screams alerted people who came to her rescue. Shivpuri in Madhya Pradesh is also facing the problem of stray dogs, which has become a subject of debate across the country following a Supreme Court order. The municipal corporation and the veterinary department appear to be asleep on the job.
शिवपुरी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ साथ देश भर में बहस का मुद्दा बने हुए कुत्तों से MP का शिवपुरी भी अछूता नहीं है। यहां भी कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों की जान की दुश्मन बनी हुई है। आज बुधवार की सुबह आवारा कुत्तों ने एक स्कूल जा रही छात्रा को घेरकर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि लोग मौके पर जा पहुंचे जिससे जमीन पर गिरी कुत्तों से घिरी बच्ची की जान किसी तरह बच गई लेकिन इस हमले में उसे गम्भीर चोट आई है साथ ही वह हमले से इस कदर डर गई है कि शाम तक सामान्य नहीं हो सकी है। शहर में पशु चिकित्सा विभाग और नगर पालिका के कितनी दावे लोगों की जान की आफत बने हुए हैं। 
जानकारी के अनुसार दिनांक 21.01.2026 को प्रातः 8.00 बजे की इस गंभीर घटना में शहर की पॉश श्रीराम कॉलोनी निवासी अजय गुप्ता की 13 वर्षीय पुत्री स्कूल बस में बैठने जा रही थी उसी दौरान 4-5 आवारा कुत्तों ने गुर्राते, भौंकते हुए उसे घेर लिया और हमला किया, पुत्री को जमीन पर गिरा दिया जिससे पुत्री चोटिल हो गई। बच्ची की चीखें सुनकर वहां उपस्थित कुछ व्यक्तियों ने पुत्री को बचाया। उसे गम्भीर चोट पहुंची है। 
एक और बच्ची पर कर चुके हमला
श्रीराम कॉलोनी में अत्यधिक संख्या में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं जो कि आए दिन छोटे बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं पर एकजुट होकर हमला कर देते हैं। पूर्व एक बच्ची पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
नपा से लगाई गुहार पकड़वाओ कुत्ते
पीड़ित अजय गुप्ता ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद शिवपुरी को मामले की शिकायत दर्ज कराई है साथ ही आवारा कुत्तों को शीघ्रातिशीघ्र पकड़वाने की अपील की है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129