जानकारी के अनुसार, 26 और 27 जुलाई की दरमियानी रात कोलारस कस्बे के सदर बाजार में स्थित ज्वेलर्स गिरीश कुमार जैन की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए थे। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331 (4) और 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि चोरी का पता लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाई गई थीं। पुलिस ने करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों में 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए।
चांदी बेचने आया, पकड़ा गया
20 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अमन रावत चोरी का माल बेचने शिवपुरी आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चांदी के आभूषण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी अमन रावत (22), निवासी खोंकर रोड सेसई सड़क ने कबूला कि उसने यह चोरी अपने मामा संजय रावत, जानकी रावत और मामा के दोस्त अभिषेक रावत के साथ मिलकर की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी अभिषेक रावत (19), निवासी ग्राम कुलवारा को भी गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल संजय रावत और जानकी रावत अभी फरार हैं।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें