Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: पूर्व गृहमंत्री बच्चन की बेटी बोनट पर जा पहुंची थी, 130 की रफ्तार से डंपर में घुसी कार, अंदर मिली शराब की बोतलें, तीन जानें गईं, एक गंभीर, ओवर स्पीड, छह एयर बैग खुलने के बाद भी उस गए फाइव स्टार टाटा नेक्सन के परखच्चे

शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
Indore इंदौर। दोस्तों ओवर स्पीड में अनियंत्रित कार में किसी की जान की कोई गारंटी नहीं है फिर चाहे कार टाटा की फाइव सेफ्टी रेटिंग वाली नेक्शन ही क्यों न हो। इंदौर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कुछ ऐसा ही हुआ जब हादसे में शामिल टाटा नेक्सन भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली कार जिसे ग्लोबल NCAP ने यह रेटिंग दी थी उसमें सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई। एक गंभीर है। इस हादसे में ये तब हुआ जब दुर्घटना होते ही कार के छह एयर बैग खुल गए थे। बता दें कि एमपी सरकार के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी की भी इसी हादसे में मौत हुई है। जानकारी के अनुसार इंदौर में शुक्रवार अलसुबह इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन (26) की मौत हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 130-140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से कार चला रहा युवक शराब के नशे में था। डंपर की टक्कर से पीछे की सीट पर बैठी प्रेरणा उछलकर बोनट पर जा गिरीं, बाद में उनका शव वहीं मिला।
इस हादसे में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल (25) और उनके साथी मानसंधु (26) की भी मौके पर ही मौत हो गई। अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल है और निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है। हादसा रालामंडल और तेजाजी नगर के बीच सुबह करीब 5:15 से 5:30 बजे के बीच हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्रे रंग की नेक्सन कार तेजाजीनगर से अत्यधिक तेज रफ्तार में उतर रही थी। आगे चल रहे डंपर में बेकाबू होकर जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे की सीट पर बैठी प्रेरणा बच्चन उछलकर विंडशील्ड से बाहर निकल गईं और बोनट पर जा गिरीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद का वीडियो सामने आया घटना के तुरंत बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर कार से शवों को बाहर निकालती नजर आ रही है। टक्कर के बाद कार के बॉडी पार्ट्स 20-25 मीटर दूर तक बिखर गए। पुलिस के अनुसार कार प्रखर कासलीवाल चला रहा था। उसके पास वाली सीट पर मानसंधु बैठा था, जबकि पीछे की सीट पर प्रेरणा और अनुष्का थीं। उसी दिन प्रखर का जन्मदिन था और चारों कोको फार्म में पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे।
चारों शराब के नशे में थे
पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त ड्राइवर समेत सभी कार सवार शराब के नशे में थे। इसी कारण तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डंपर से टकराई। कार से जॉनी वॉकर ब्रांड की तीन खाली बोतलें, खाने-पीने का सामान और एक गिलास मिला है, जिस पर "Happy Birthday Prakhar" लिखा हुआ था।
कोको फार्म से मिली जानकारी के मुताबिक चारों रात करीब 1 से 1.15 बजे भोजन के बाद वहां से निकले थे। नाइट स्टे को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए हैं। सुबह घूमने के बाद घर लौटते समय यह हादसा हुआ।
6 एयरबैग खुले, फिर भी नहीं बची जान 
हादसे के दौरान कार के सभी छह एयरबैग खुले, इसके बावजूद तीनों की जान नहीं बच सकी। बताया जा रहा है कि अनुष्का इसलिए बच गई, क्योंकि वह पीछे लेफ्ट साइड बैठी थी और टक्कर राइट साइड से हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि CNG मीटर बॉक्स का कवर करीब 15 मीटर दूर जा गिरा। स्टीयरिंग उखड़कर पैसेंजर साइड में जा फेंका गया। रूफ रेल्स और सनरूफ का इलेक्ट्रिक पैनल तक बाहर निकल आया।
MPPSC की तैयारी कर रही थीं प्रेरणा प्रेरणा बच्चन ने मुंबई से MBA किया था और इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी कर रही थीं। प्रखर ने भी MBA किया था और परिवार का मेडिकल स्टोर संभालता था। मानसंधु का परिवार ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129