शिवपुरी। बुद्धि बूस्टर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईएमएमसी 2026 इंटरनेशनल मेंटल मैथ चैंपियनशिप का सफल आयोजन दो मोड, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन में किया गया। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता बच्चों में मेंटल मैथ्स की जागरूकता, आत्मविश्वास और गणितीय कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित की गई, जिसमें भारत सहित 6 देशों — सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, यूएसए, दुबई, सऊदी अरब और कनाडा — के बच्चों ने भाग लिया। वहीं ऑफलाइन परीक्षा 11 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के साथ-साथ अवार्ड एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन रविवार को शिव रिज़ॉर्ट, शिवपुरी में किया गया, जिसमें 400 से अधिक बच्चों ने सहभागिता की। इस अवसर पर विशेष अतिथियों ने बच्चों को लेवल-वाइस और कैटेगरी-वाइस सम्मानित किया।
यह प्रतियोगिता अबेकस एवं वैदिक मैथ पद्धति पर आधारित थी, जिसमें बच्चों को कम समय में अधिक से अधिक प्रश्न हल करने की चुनौती दी गई। प्रतियोगिता रिटन मोड में रखी गई तथा बच्चों को उनकी उम्र और लेवल के अनुसार विभाजित किया गया।
प्रतियोगिता को चार प्रमुख रैंक्स में बाँटा गया:
चैंपियन,
चैंपियन ऑफ चैंपियंस,
ग्रैंड चैंपियन,
बेस्ट ऑफ द बेस्ट,
इस अवसर पर उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2025 में अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रैंक प्राप्त की थी, जैसे:
मलेशिया मेंटल मैथ्स
अबेकस किंग मलेशिया
इंटरनेशनल अबेकस ओलंपियाड
एमएमडब्लूसी मेंटल मैथ वर्ल्ड कप (ऑनलाइन – दुबई)
साथ ही, जिन विद्यार्थियों ने अबेकस और वैदिक मैथ्स कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किए, उन्हें कोर्स कंप्लीशन सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे:
श्री विपिन शुक्ला जी (मामा शिवपुरी) – चीफ एडिटर, mamakadhamaka.com
श्री प्रदीप शर्मा जी – डायरेक्टर, चाणक्य स्कूल, कोलारस
श्री सौरभ शर्मा जी – डायरेक्टर, लक्ष्य स्कूल, शिवपुरी
श्री अभिषेक पांडे जी – डायरेक्टर, जीनियस वर्ल्ड हाई स्कूल, बैराड़
श्री धीरज लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी – डायरेक्टर, गुरुकुल स्कूल स्टडी, नरवर
श्री प्रदीप यादव जी – डायरेक्टर, राइजिंग सोल स्कूल, बदरवास
कार्यक्रम में बुद्धि बूस्टर के डायरेक्टर सचिन सर ने संस्था की यात्रा साझा करते हुए बताया कि बुद्धि बूस्टर की स्थापना 2011 में हुई थी और 2026 तक संस्था ने अनेक ब्रेन बूस्टर गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में मेंटल मैथ्स की समझ विकसित की है। अबेकस और वैदिक मैथ्स बच्चों के गणितीय डर को कम करते हैं और अकादमिक व कंपटीटिव परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होते हैं।
वहीं बुद्धि बूस्टर के प्रोग्राम डायरेक्टर श्री रितेश गुप्ता जी ने बताया कि संस्था ने अब तक 25 से ज्यादा नेशनल रिकॉर्ड्स, 5 से ज्यादा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, और इंडोनेशिया, मलेशिया, दुबई जैसे देशों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर रैंक दिलाई है।
बुद्धि बूस्टर की ट्रेनिंग एवं एकेडमिक हेड रोशनी गुप्ता ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मैथ्स के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, मैथ्स को एक गेम की तरह प्रस्तुत करना, प्रतियोगी दबाव को कम करना और बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है, साथ ही वैदिक मैथ और अबेकस को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ना है।
इस अवार्ड सेरेमनी में पेरेंट्स, बच्चों एवं बुद्धि बूस्टर के चैनल पार्टनर्स ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और उन्हें भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा दिए गए लाइव परफॉर्मेंस रहे, जिनमें 11 से 99 तक की टेबल्स, मल्टीप्लिकेशन, डिवीजन, स्क्वेयर रूट और क्यूब रूट के शानदार डेमो प्रस्तुत किए गए।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें