#धमाका_न्यूज: सुरवाया के मोहम्मदपुर गांव में MT6 बाघिन, गाय को अपना शिकार बनाने के लिए ताक में खड़ी थी तभी गाय ने बाघिन को ललकारा vairal video
शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ की एमटी 6 बाघिन को जंगल में वापिस लाए जाने की वन विभाग तैयारी कर रहा है और उसमें हो रही देरी के बीच कई ग्रामों के ग्रामीण दहशत में हैं वे नित्यक्रम के लिए खेतों में नहीं जा पा रहे क्योंकि बाघिन लगातार गाय, बछड़े आदि को अपना शिकार बनाने में जुटी हुई है। सोमवार को vairal video में देखा जा सकता है कि एक गाय किस तरह अपने मुहाने पर खड़ी मौत को ललकार रही है, यानि कि जब शिवपुरी झाँसी रोड स्थित सुरवाया के मोहम्मदपुर गांव में MT6 बाघिन गाय को अपना शिकार बनाने के लिए ताक में खड़ी थी तभी गाय ने सूझबूझ से उसे ललकाराऔर कुछ दूर भाग कर खड़ी हुई, हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि उसने बाद में गाय का एनकाउंटर कर डाला। ग्रामीण लगातार दहशत में हैं और उनका कहना है कि क्या वन विभाग वाले इसको कब पकड़ेंगे, पूरे गांव के लोग अपनी जान बचाकर रह रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें