शिवपुरी। राधा रानी सेवा समिति का दसवां विशाल भंडारा 28 फरवरी एवं 1 मार्च को गोवर्धन धाम में मुकुंद विनोद गार्डन बड़ी परिक्रमा मार्ग, गोवर्धन जी में आयोजित किए जाने की तैयारी को लेकर समिति सदस्यों का स्नेह मिलन समारोह जल मंदिर मैरिज हाउस में हुआ। मिलन समारोह में नवीन सदस्यों का परिचय और सम्मान कर समारोह में वरिष्ठसदस्यों ने 28 फरवरी एवं 1 मार्च को फाग महोत्सव दो दिवसीय भंडारे की गतिविधियां, 56 भोग, श्री कृष्ण विग्रह दर्शन,कन्या पूजन, रासलीला होली फाग महोत्सव भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। समिति द्वारा बस सेवा भक्तजनोंकी ठहरने की व्यवस्था आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। समिति द्वारा गत वर्ष का आय व्यय प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत उपस्थित भक्तजनों द्वारा स्नेह भोज का आनंद लिया गया।
मिलन समारोह में सर्वप्रथम राधा कृष्ण जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर सामूहिक आरती की गई इसके पश्चात वरिष्ठ सदस्य विजय गुप्ता ने आगामी 28 फरवरी एवं 1 मार्च को दसवां विशाल विशाल दो दिवसीय भंडारे की जानकारी देकर समिति सदस्यों से चर्चा की। पं.प्रदीप वशिष्ठ जी (कोलारस बालों) द्वारा राधा नाम संकीर्तन किया गया। उपस्थित जनों के सहयोग से 56 भोग और कृष्ण दरबार गोवर्धन में सजाने का निर्णय लिया गया। राधा रानी भक्त दीपक अग्रवाल द्वारा ठंडाई एवं नवनीत महेश्वरी जी ने वृंदावन की प्रसिद्ध लस्सी वितरण करने की इच्छा व्यक्त की जिसका सभी उपस्थित बंधुओ ने स्वागत किया। राधा रानी सेवा समिति के हजारों की संख्या में उपस्थित जनों द्वारा प्रसादी का आनंद लिया।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें