वार्ड 19 की पार्षद हुई बेहोश, कराना पड़ा भर्ती
बैठक के दौरान वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद कृष्णा वीरेंद्र नागर अचानक बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल सीएमओ के वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती कर उपचार किया गया। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस कारण बैठक कुछ समय के लिए बाधित हुई।
पार्षद प्रदीप शर्मा ने लगाए अतिक्रमण प्रभाती पर वसूली के आरोप
बैठक में भाजपा पार्षद प्रदीप शर्मा ने नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दस्ते के प्रभारी अशोक खरे पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया। अशोक खरे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "विभाग काकाम ही ऐसा है, कुछ तो लोग कहेंगे।" जब उनसे पूछा कि पार्षद के रिश्तेदार से ही पैसे लेने के आरोप है तो खरे ने कहा उनको सामने लाइए किसने कहा।
ट्रांसपोर्ट नगर के मुद्दे पर घिरी नपाध्यक्ष
अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों को लीज पर नहीं दिया जाएगा। इसके बजाय, इन दुकानों को सीधे बेचा जाएगा और प्राप्त राशि का उपयोग शहर के विकास कार्यों में किया जाएगा। इस मुद्दे पर पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
दुकानों को लीज पर देने पर भी असहमति साधारण सभा में कुल 21 बिंदुओं पर चर्चा हुई। पार्षदों ने बिंदु क्रमांक 1, 2, 9, 14, 18 और 19 पर असहमति जताई। इन प्रस्तावों में नवीन बस स्टैंड पर बस संचालन और वसूली ठेका, बाजार बैठक एवं मंडी ठेका, नगर पालिका परिसर में निर्माण कार्य, हाईमास्ट लाइट, तथा बांसखेड़ी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड और दुकानों को लीज पर देने से संबंधित विषय शामिल थे। वहीं शेष बिंदुओं पर सदन में सहमति बनी। इनमें ई-नीलामी से संबंधित निर्णय, मूर्तियों की स्थापना, नाला निर्माण, पीएम स्वनिधि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े प्रस्ताव, नगर पालिका भवन निर्माण, स्ट्रीट लाइट खरीदी, ट्रांसपोर्ट नगर में विकास कार्य, तालाब और पार्कों के नामकरण सहित अन्य विकास प्रस्ताव शामिल हैं।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें