मुंबई। दुनिया में लोग किसी न किसी बात पर बहस करते रहते हैं। जरा सा मौका मिला और कमेंट्स शुरू, लेकिन जानकार कहते हैं कि इंसान यदि खुद से खुश है, यानि अंदर से खुश है तो उसके अंदर और बाहर उसके लक्षण नजर आ जायेंगे। आज हम ऐसी ही दो लेडी को लेकर बात कर रहे हैं जिनकी तस्वीरें इन दिनों खूब vairal हो रही हैं और जिन्होंने 63 की उम्र में ऐसा फिटनेस कमबैक किया है कि Gen-Z भी बोले — Respect, "सीमा आनंद" और "दादीसा"।
कहते हैं खूबसूरती किसी उम्र की मोहताज नहीं और इसकी चादर कोई किसी भी उम्र में ओढ़े रख सकता है। इनमें शामिल हैं ये दो औरत, दोनों की उम्र सेम, फिटनेस एक जैसी
बोल्ड अंदाज, खूबसूरती बरकरार, उम्र का कोई असर नहीं, ना उम्र की दीवार,
ना जमाने का डर, बस एक जज्बा, फिटनेस क्वीन बनने का…
हाल ही में YRKKH की दादीसा ने 63 साल की उम्र में ऐसी जिम बॉडी दिखा दी कि आज की Gen-Z तो क्या क्रिकेटर्स भी शर्मा जाएं।तो दूसरी तरफ हैं सीमा आनंद इन्होंने भी 63 की उम्र में जो फिटनेस और Face पर तेज चमक दिखाई है वो लाजवाब है..।
यकीन मानिए जिस उम्र में लोग चल नहीं पाते उस उम्र में अनीता जी ने बॉडी और सिक्स पैक एब्स बना दिए... तो वही सीमा आनंद ने बेहद ही बोल्ड और बेबाक अंदाज दिखाया है....उन्हें देखकर इनके चाहने वाले बोले, Respect Dadisa & Seema Anand, You are a inspiration
जहाँ इस उम्र में लोग चलने से कतराते हैं,
वहीं दादीसा ने डम्बल उठाकर बता दिया —
सीमा आनंद ने कामु'क फोटो शूट कराकर दिखाया कि कोई बुढ़ापे में भी खूबसूरत दिख सकता है
Age is just a number!
इतना ही नहीं, उनकी ज़िंदगी की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं…
अनीता जी को 6 बच्चों के बाप से प्यार हुआ, तो सीमा ने साफ साफ कहा कि हाँ उन्होंने अपने पति को धोखा दिया और किसी और के साथ......
समाज की बातें, ताने और सवाल
लेकिन दादीसा और सीमा आनंद ने हर बात को पीछे छोड़ दिया।
आज वो सिर्फ एक किरदार नहीं,
बल्कि उन लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं
जो उम्र को कमजोरी समझ बैठते हैं और मेडिसिन पर जिंदगी जीने लगते हैं।
फिटनेस हो या ज़िंदगी के फैसले,
YRKKH की दादीसा और सीमा आनंद ने साबित कर दिया — हौसला हो तो सब मुमकिन है।
#sabhar
#trend
#personalgrowth
#trendingpost
#travel
#communitysharing
#selfimprovement
#viral
#personaldevelopment
#fitness
#dadisa











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें