शिवपुरी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा 77वों गणतंत्र दिवस शिवपुरी कैंप में हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रोशनलाल ठाकुर, उप महानिरीक्षक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इस अवसर पर बल के अधिकारीगण, जवानों, सेवानिवृत कर्मियों तथा के.जी. स्कूल के बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का सस्वर गायन किया गया। ध्वजारोहण उपरांत अपने संबोधन में श्री रोशनलाल ठाकुर, उप महानिरीक्षक ने भारतीय संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सीमावर्ती एवं दुर्गम क्षेत्रों में तैनात बल के जवानों द्वारा किए जा रहे कर्तव्यनिष्ठ, निष्ठावान एवं सराहनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के उन अधिकारियों एवं कार्मिकों को, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट एवं सराहनीय निर्वहन किया, महानिदेशक, आई.टी.बी.पी. की ओर से प्रदत्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व के.जी. स्कूल के बच्चों द्वारा दिए गए उत्कृष्ट भाषण पर उन्हें भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
औपचारिक कार्यक्रम के उपरांत 'मीना बाजार' का आयोजन किया गया। साथ ही परिवारजनों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे सुई-धागा प्रतियोगिता, म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता एवं बेलन थ्रू प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिनके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें