शिवपुरी, 26 जनवरी 2026। शिवपुरी जिले में भी 77 वां गणतंत्र दिवस उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पोलो ग्राउंड पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रध्वज फहराया और संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग थीम पर झांकियां निकाली गईं। झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोकतंत्र सेनानी को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
निकला आकर्षक मार्चपास्ट
संयुक्त परेड में आईटीबीपी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, 18वीं वाहिनी एसएएफ, वन विभाग, होमगार्ड, एनसीसी बालिका, एनसीसी वालक, शौर्य दल, स्काउट गाइड ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया। परेड प्रदर्शन में सशस्त्र बल में आईटीबीपी को प्रथम, एसएएफ द्वितीय और म.प्र.पुलिस पुरुष ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड प्रदर्शन में निशस्त्र बल सीनियर में प्रथम स्थान वन विभाग और द्वितीय स्थान एनसीसी बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी एवं तृतीय स्थान एनसीसी बालक स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी को मिला। निशस्त्र बल जूनियर वर्ग में एनसीसी बालक को प्रथम, स्काउट को द्वितीय एवं गाइड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
रंगारंग एवं देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मौजूद दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे एवं अन्य मनमोहक प्रस्तुतियों से सराबोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की टीम को प्रथम पुरस्कार, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम को द्वितीय पुरस्कार एवं अशासकीय किड्स गार्डन स्कूल एवं शिवपुरी पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को शील्ड प्रदान की गयी।
मनमोहक झांकियां भी निकलीं
समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार नगर पालिका शिवपुरी की झांकी को मिला। द्वितीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जल संसाधन विभाग शिवपुरी और तृतीय पुरस्कार कृषि विभाग शिवपुरी की झांकी को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने संबंधित विभागों को पुरस्कार के रूप में शील्ड प्रदान की।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिए प्रमाण-पत्र
विभिन्न विभागों में कार्यरत शासकीय सेवकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने बड़ौदी के स्कूल में छात्राओं के साथ किया भोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ौदी में पीएम पोषण योजना अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।
इस मौके पर विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारियों ने भी मध्यान्ह भोज के तहत आयोजित विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण किया। जिले में गणतंत्र दिवस पर सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज आयोजित किया गया। विशेष भोज में विद्यार्थियों को खीर, पूड़ी, सब्जी एवं लड्डू परोसा गया।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा
जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा झंडा वंदन के कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय स्मारकों पर आकर्षक रोशनी भी की गई।
जिला कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में 26 जनवरी 2026 को आयोजित समारोह में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम आनंद राजावत, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित कलेक्ट्रेट स्थित आदिम जाति कल्याण, सहकारिता, शिक्षा, खाद्य, कोषालय, जनसंपर्क, आबकारी, उद्योग, रोजगार, कृषि, भू-अभिलेख सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने किया ध्वजारोहण
77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित
पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police
Jansampark Madhya Pradesh

















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें