शिवपुरी। रोटरी मेडिकल मिशन के अंतर्गत ग्राम खतौरा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
आमजन की सेवा के उद्देश्य से रोटरी मेडिकल मिशन शिवपुरी के अंतर्गत ग्राम खतौरा में मंगलवार को नवां निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री महेंद्र यादव जी, श्री अमित यादव जी, श्री पवन जैन, डॉ. दिलीप जैन, श्री मनीष गोयल, श्री उत्तम बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 673 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिनमें से 33 गंभीर रोगियों को चिन्हित किया गया। इन चिन्हित मरीजों को आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में आवश्यक उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित हुआ, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया गया।
शिविर में बीएमओ डॉ. चेतन्य कुमार कुशवाह जी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय यादव जी, डॉ. अतुल वर्मा जी, डॉ. सौरभ अग्रवाल जी, डॉ. प्रगति शाक्य जी तथा आयुर्वेद चिकित्सा डॉ. राजेन्द्र जाटव जी सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सराहनीय सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर के संबंध में माननीय विधायक श्री महेंद्र यादव जी, कोऑर्डिनेटर श्री पवन जैन (पी.एस.), डॉ. दिलीप जैन एवं श्री मनीष गोयल जी ने संयुक्त रूप से बताया कि आमजन के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह शिविर रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन, मध्यप्रदेश शासन, श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन एवं मुख्य सहयोगी रोटरी क्लब शिवपुरी के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
चिन्हित गंभीर एवं जटिल रोगों से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क उपचार आगामी 17 से 24 मार्च तक जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में बाहर से पधारे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें