मामला नरवर कस्बे में मंगलवार शाम करीब 5 बजे का है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में पार्वती जाटव (38) अपने दो बच्चों के साथ सड़क से जाती दिख रही है। इसी बीच एक कार उनसे थोड़ी दूर आगे आकर रुकती है। इसमें से पार्वती का पति जगन्नाथ, उसके देवर पदम समेत तीन लोग उतरकर महिला और बच्चों की तरफ बढ़ते हैं।
उनसे डरकर पार्वती पीछे की तरफ जबकि बच्चे आगे की तरफ भागते हैं। जगन्नाथ दौड़कर पार्वती को पकड़ता है जबकि पदम बच्चों को पकड़कर कार की तरफ भागता है। फिर तीनों मिलकर महिला और बच्चों को कार में धकेल देते हैं। इसके बाद ड्राइविंग सीट पर बैठा चौथा शख्स कार आगे बढ़ा देता है।
पांच साल से कोर्ट में चल रहा तलाक का केस
पार्वती के परिजन ने कहा, 'बेटी की शादी 2014 में नरवर के निजामपुर निवासी जगन्नाथ जाटव से की थी। 9 और 7 साल के दो बच्चे हैं। बीते करीब पांच साल से दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। पार्वती अपने दोनों बच्चों के साथ नरवर में ही किराये का मकान लेकर रहती है।'
अपहरण के बाद जगन्नाथ ने ससुराल पक्ष को फोन लगाया। पत्नी और बच्चों को अपने साथ ले जाने की जानकारी दी। घबराए परिजन जगन्नाथ के घर पहुंचे। वहां ताला लगा मिला। इसके बाद वे नरवर थाने पहुंचे। FIR दर्ज कराई।
पुलिस बोली- महिला और बच्चों की तलाश कर रहे
थाना प्रभारी विनय यादव ने कहा- मामला पति पत्नी के बीच का है। हम महिला और बच्चों की तलाश कर रहे हैं। दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें