Responsive Ad Slot

जो चलने में असमर्थ उन्हें घर पर ही लग रही वेक्सीन, डायल 6267444523

बुधवार, 15 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जान हमारी है लेकिन हमारी फिक्रमंद स्वास्थ्य टीम है। यही वजह है कि चाहे जैसे भी सही लोगों से टीकाकरण की अपील की जा रही है। कुछ लोग ऐसे हैं जो वेक्सीन लगवाना तो चाहते हैं लेकिन चलने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों के लिए मोबाइल वेक्सीन अमल में लाई जा रही है। बीते रोज बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को वेक्सीन लगी। कलेक्टर अक्षय सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान के चलते शिवपुरी प्रशासन द्वारा एक मोबाइल टीम वेन की शुरुआत की गई। जिसके माध्यम से कल 22 पैरालाइज, दिव्यांग, चलने में असमर्थ व्यक्तियों को बीएलओ, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कॉल पर प्राप्त सूचना के बाद उनके घर घर जाकर उन्हें वैक्सिन का 1 st ओर 2nd dose लगाया गया। 
आप भी कीजिये लोगों की मदद
जिला टीका करण अधिकारी डॉक्टर संजय रिसिश्वर ने सभी शिवपुरी निवासियों से निवेदन किया है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति है जो वेक्सीन लगवाना तो चाहता है लेकिन चलने में असमर्थ है तो ऐसे लोग दीप्ती भदौरिया के मोबाइल नम्बर 6267444523 पर कॉल कर बता सकते हैं। घर जाकर वेक्सीन लगाई जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129