Responsive Ad Slot

विमल जैन पंचायती का निधन, अंतिम यात्रा सुबह 9:30 बजे

कोई टिप्पणी नहीं

रविवार, 7 मार्च 2021

शिवपुरी। नगर निवासी श्री विमल चंद जैन पंचायती का निधन अभी-अभी हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9:30 बजे निज निवास से मुक्तिधाम के निकलेगी।
बृजेश जैन राजेश जैन नितिन जैन पंचायती शिवपुरी।

मंत्री यशोधरा राजे आज 100 मीटर की ऊंचाई पर फहराएंगी तिरंगा, उन्हीं के प्रयासों से निखरा आईएसओ रेलवे स्टेशन शिवपुरी भी होगा उद्घघाटित

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। आखिर वह दिन आ गया जब शिवपुरी का अत्ययाधुनिक रेलवे स्टेशन लोकार्पित होने जा रहा है। किसी महानगर की सूरत में नजर आने लगा शिवपुरी का रेलवे स्टेशन नए सिरे से तैयार कराने में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रमुख भूमिका रही। अब आज 8 मार्च को दोपहर 3:30 बजे 100 मीटर ऊंचे विशाल राष्ट्रध्वज को मंत्री सिंधिया फहराने जा रही हैं। इसी के साथ मंत्री सिंधिया रेलवे स्टेशन पर शाम 4:30 बजे स्टेशन भवन के सौन्दर्यीकरण, वीआईपी यात्री प्रतीक्षालय, नवीन प्लेटफार्म, रेलवे पुलिस कक्ष, ग्रीन रेलवे स्टेशन हेतु हाइब्रिड पावर सिस्टम का उदघाटन भी करने वाली हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव होंगे।
बता दें कि अब तक रेलवे शिवपुरी को नई गाड़ियों से लेकर पलटफॉर्म ओर अन्य कई सुविधाओं की सौगात सिंधिया से ही मिली है। 
रेल मंत्री तक हुए मुग्ध
रेलमंत्री पीयूष गोयल तक शिवपुरी स्टेशन के नए लुक से मुग्ध हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर उसे सराहा ओर मंत्री सिंधिया को इसके लिये बधाई दी। 
महिला दिवस पर यह कहा
हर महिला है शान देश की
हर बच्ची अभिमान देश की
आज अंतर्राष्ट्रीय #महिलादिवस के अवसर पर भारत की नारी शक्ति को मेरा नमन! दुर्गा से लेकर रानी लक्ष्मीबाई तक, कल्पना चावला से लेकर महादेवी वर्मा तक, धरती से लेकर अंतरिक्ष तक, आपके अमूल्य योगदान से यह देश ॠणी है।
यशोधराराजे सिंधिया
-
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के गौरवमय दिवस में इस संसार में जन्म लेकर आपने स्वयं अपने व्यक्तित्व और कर्म से महिला सशक्तीकरण और नारी की अपार शक्ति एवं गरिमा का उदाहरण प्रस्तुत किया। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, प्रखर वक्ता, गतिशील व्यक्तित्व की धनी मेरी अग्रजा #वसुंधराराजे सिंधिया को जन्मदिन की शतशः शुभकामनाएं!
यशोधराराजे सिंधिया

'बिना वेतन कर रहे पुलिसिंग', 'एसपी बोले धन्यवाद'

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी पुलिस ने ग्राम व नगर रक्षा समिती के सदस्यों का सम्मेलन किया आयोजित
शिवपुरी। पुलिस कम्युनिटी हाल पुलिस लाईन शिवपुरी में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का आज सम्मेलन आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में  जिले के सभी थाना क्षेत्रों के एक-एक पुलिस अधिकारी के साथ उस थाना क्षेत्र के लगभग 5-5 ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। 
पुलिस अधीक्षक राजेश ने कहा कि चूंकि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य बिना वेतन भत्तों के निःस्वार्थ भाव से जनसेवा में लगे हुए हैं, आप सब लोग एक वालेंटियर के रूप में कार्य कर रहे हैं। हमें इनका धन्यवाद व्यक्त करना चाहिए, आप सभी धन्यवाद के पात्र है, आगामी चुनाव में भी आप सब लोग जनसेवा पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी निःस्वार्थ सेवाऐं दें। सम्मेलन में शहर के तीनों थाना प्रभारियों द्वारा समस्त ग्राम रक्षा समिती के सदस्यों को बताया कि अगर कोई अनजान एवं संदिग्ध व्यक्ति आपके गांव में आता है तो उसकी सूचना थाने को जरुर दें, साथ ही चोरी, लूट, डकैती जैसी अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिये तथा अपराधों की रोकथाम में पुलिस की मदद कर शिवपुरी को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। इस मौके पर सभी ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को खाकी जैकेट, केप एवं व्हिसिल एवं एक-एक मास्क सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी फिजिकल उनि. अंकित उपाध्याय, सूबे. भानूप्रताप सिंह सिकरवार, जिला के ग्राम व नगर रक्षा समिति की तरफ से संदीप शर्मा, मनोज गोयल एवं लगभग 150 ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बड़ी खबर: 'व्यवसायी खण्डेलवाल ने' 'पूर्व विधायक रणवीर' पर 'क्रेसर प्लांट' 'जबरिया कब्जाने' का लगाया 'आरोप'

कोई टिप्पणी नहीं
बोले, सीएम शिवराज के नाम पर दे रहे धमकी
- फर्जी मुख्तयारनामा के जरिए साली के नाम पर प्लांट हथियाने का भी आरोप
- शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई 
- न्याय के लिए व्यापारी  ने लगाईं मुख्यमंत्री से गुहार 
ग्वालियर। चंबल क्षेत्र के एक पूर्व विधायक पर गम्भीर आरोप सामने आए हैं। एक व्यवसायी के परिवार ने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से न्याय की गुहार लगाईं है। ग्वालियर शहर के इस व्यापारी का आरोप है कि पूर्व विधायक रणवीर जाटव व उनके परिवार ने गहरा षडय़ंत्र रच कर फर्जी मुख्तयारनामा के आधार पर गोहद के पिपरसाना स्थित एक क्रेसर प्लांट पर जबरन कब्जा कर लिया है। व्यवसायी का कहना है कि पूर्व विधायक ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए व्यापारी पर हरिजन एक्ट का झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया है और व्यापारी की अन्य सम्पति को भी नुक्सान पहुंचाकर मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। क्रेसर प्लांट संचालक राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल ने मीडिया के समक्ष कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को  शिकायती आवेदन देते हुए उसने न्याय की गुहार लगाई है। 
क्रेसर प्लांट संचालक राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल ने आज पत्रकार वार्ता कर बताया कि पिपरसाना में वर्ष 2017 में उसके द्वारा श्रीजी इंफ्राटेक फर्म के नाम से एक क्रेसर प्लांट लगाया गया था। जिसमें चेतन प्रकाश गुप्ता बतौर पार्टनर 40 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। इस हिस्सेदारी में गड़बड़ी करते हुए चेतन प्रकाश गुप्ता द्वारा खुद को श्रीजी इंफ्राटेक का पावर ऑफ अटर्नी धारक बताते हुए 16 दिसंबर 2020 को उक्त क्रेसर प्लांट भगवती इंफ्राटेक के नाम बेच दिया। व्यवसायी के अनुसार भगवती इंफ्राटेक की हिस्सेदार मोनिका मौर्य पुत्री विद्याराम मौर्य पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणवीर जाटव की साली हैं, जिनके द्वारा पिपरसाना स्थित क्रेसर प्लांट पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। व्यापारी राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल ने कहा कि उसका क्रेसर कब्जाते हुए शैलेन्द्र यादव व गोहद के पूर्व विधायक रणवीर जाटव द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस कारण पीड़ित व्यापारी और उसका पूरा परिवार बेहद मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है। व्यवसायी ने कहा है कि इस हाई प्रोफाइल मामले की जानकारी पीडि़त द्वारा भिंड प्रशासन से लेकर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह तथा जांच एजेंसियों तक से की गई लेकिन कही से कोई न्याय की उम्मीद नहीं जगी,  बल्कि उलटे उसे कई विभागों के नोटिस पर नोटिस मिल रहे हैं। इससे परेशान होकर पीडि़त व्यापारी राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल ने न्यायालय में शिकायत की है। 
किराए पर लेकर किया कब्जा
व्यापारी राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल ने पत्रकारों को बताया कि 15 जुलाई 2020 को श्रीजी इंफ्राटेक के साथ करारनामा करते हुए उसका क्रेसर प्लांट किराए पर लिया गया था। जिसमें क्रेसर  सहित सभी मशीनों एवं वाहनों का प्रयोग करने के संबंध में दोनों पक्षों के बीच लिखित करार हुआ था। इसके एवज में भगवती इंफ्राटेक द्वारा 1 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपए 30 नवंबर 2020 तक देने का वादा किया गया था। लेकिन उक्त समय सीमा के बाद भी उसे किरायानामा के तहत तय राशि का भुगतान नही किया गया। जिसे मांगने पर पूर्व विधायक रणवीर जाटव और उनके अन्य लोगों  द्वारा उसके प्लांट पर हथियारबंद बदमाशों को तैनात कर पूरा क्रेसर अपने कब्जे में ले लिया और व्यापारी खंडेलवाल और उसके परिवार को धमकाना शुरु कर दिया गया। व्यवसायी के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में पूर्व विधायक रणवीर जाटव द्वारा  राजीनामा कराने  का दबाब भी बनाया गया, ऐसा न करने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई। 
फर्जी मुख्तयारनामा से  विक्रय का भी आरोप
खंडेलवाल का कहना है कि इस व्यापारी का प्लांट कब्जाने के लिए आरोपियों द्वारा एक फर्जी मुख्तयारनामा तैयार किया गया है। रजिस्ट्रार कार्यालय भिंड में तैयार किए गए इस मुख्यतयारनामा में गवाह के बयान, दस्तावेज क्रमांक सहित पक्षकारों के फोटो नही लगाए और विक्रेता के रुप में उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इस पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद भी रजिस्ट्रार भिंड ओपी अंब द्वारा इसे सही मान कर इसी दस्तावेज के आधार पर चेतन प्रकाश गुप्ता द्वारा श्रीजी इंफ्राटेक के स्वामित्व के क्रेसर प्लांट को मोनिका मौर्य की फर्म भगवती इंफ्राटेक को दिनांक 16 दिसंबर 2020 को बिक्री कर दिया गया।
लगाया प्रताडऩा का आरोप
व्यापारी राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल ने पूर्व विधायक रणवीर जाटव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उसके खिलाफ षडय़ंत्र रचा जा रहा है। जिसमें उसके डंफरों को जबरन गोहद थाने में जप्त कराने के साथ साथ, ग्वालियर स्थित मकान को अवैध घोषित कराने, फर्जी तरीके से आपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए मानसिक रुप से प्रताडि़त किया जा रहा है। इस संबंध में व्यापारी द्वारा कई बार जिला व पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है। व्यापारी खण्डेलवाल ने मप्र  सरकार से हस्तक्षेप कर तुरंत न्याय दिलाने की मांग की है। इस संबंध में अब तक पूर्व विधायक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। उक्त आरोप में कितना दम है ओर कितनी सच्चाई है ये देखना बाकी है। फिलहाल आज यह मामला संभाग भर में जबरदस्त चर्चा का वायस बना हुआ है। देखिये वीडियो। 

ब्रेकिंग: 'कोर्ट रोड' के 'व्यवसायी जैन' पर 'सांड ने किया हिंसक हमला', 'सीने में लगा सींग', 'उठाकर फेंका'

2 टिप्‍पणियां
शिवपुरी। नगर की सड़कों पर आवारा मवेशी लोगों की जान लेने पर आमादा हैं। आज कुछ देर पहले नगर के कोर्ट रोड दुर्गा टॉकीज के नीचे जैन नमकीन स्टोर के मालिक संजय जैन पर एक सांड ने हिंसक हमला कर डाला। व्यवसायी को उठाकर पटकने के दौरान सांड का सींग व्यवसायी जैन के सीने में घुस गया। जिससे उन्हें 5 टांके आये। उनकी पसलियों में भी तेज दर्द की शिकायत है। व्यवसायी बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि वे दुकान पर थे तभी सांड लड़ाई करते हुए उनकी दुकान की तरफ़ आये। उन्होंने रोकना चाहा तो हमला कर दिया। नगर पालिका का अमला सांड पकड़ने में कोताही बरत रहा है। आवारा मवेशी पकड़ने वाला वाहन सफेद चुने की लाइन डालने में लगा हुआ है। इधर सड़क पर मौजूद मवेशी लोगों को निशाना बना रहै हैं। 

श्रीकृष्ण जन्म भूमि निर्माण न्यास का किया गया विस्तार

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। बड़े हनुमान मंदिर कत्था मिल के सामने आचार्य देवमुरारी बापू ने की पत्रकारों से चर्चा। श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मोरारी बापू ने मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के संबंध में विस्तार से चर्चा की आचार्य श्री देवमुरारी महाराज बापू जी  के प्रथम आगमन पर स्वागत एवं पुष्पमाला अर्पण किया गया श्री आचार्य जी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि के निर्माण कार्य की शुरुआत के साथ अब मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर भी बनेगा भव्य मंदिर और अवैध ईदगाह को हटाने के लिए शुरू किया आन्दोलन| श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्री देवमुरारी बापू जी महाराज द्वारा बताया गया की इसके के लिए कानूनी लड़ाई की शुरुआत कर दी गई है| मथुरा जिलान्यायधीश के यहाँ याचिका दायर की जा चुकी है जिसकी सुनवाई २२ मार्च को होनी है। आचार्य श्री देवमुरारी बापू महाराज जी द्वारा इस अन्दोलन के लिए २३ प्रदेशो के महामण्डलेश्वर और जगत गुरुयों को अध्यक्ष नियुक्त किया जा चूका है इसके साथ गृहस्थ, किन्नर,मुस्लिम समाज भी इस न्यास से जुड़ रहा है उत्तरप्रदेश में अबतक 51 जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जा चुके है इसीक्रम में राजस्थान में 25  जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किये जा चुके है अब मध्यप्रदेश में प्रदेश कार्यकरणी के साथ मंडल एवं जिलाध्यक्षो की नियुक्त शुरुआत हो चुकी है जिलो के बाद ग्राम पंचायतो की भी नियुक्ति की जाएगी जिसकी शुरुआत अशोकनगर से आरम्भ हो चुकी है महंत श्री पुरुषोत्तम दास जी के दिशानिर्देश में विधानसभा में पद अधिकारियो एवं प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी, आचार्य श्री देवमुरारी महाराज जी द्वारा इस ट्रस्ट को अबतक 22 सामाजिक संगठन ने लिखित समर्थन दिया गया है इस ट्रस्ट में आपार जनसमहू जुड़ रहा है इस ट्रस्ट को विस्तार करने के लिए प्रदेशभर में जिला बाय जिला किया जायेगा एवं अन्य लोगो को भी जोड़ा जायेगा।
बैठक में उपस्थित लोग
महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज, श्री भागवत दास जी, महावीर दास जी, घनश्याम दास जी ,श्री प्रेममूर्ति पवन कृष्ण जी, पंडित हर किशोर जैमिनी, श्री कन्हैया लाल रावत, श्री नीरज रावत, श्री रवि रावत आदि उपस्थित रहे।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव: हाथी, घोड़े, बैंड बाजों के साथ निकली विशाल घट यात्रा

कोई टिप्पणी नहीं
नरवर। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव का कार्यक्रम घट यात्रा के साथ आरम्भ हुुुआ। आज बड़ी धूम धाम से हाथी, घोड़े, बैंड बाजों के साथ जैन समाज नरवर मगरोनी अमोल द्वारा निकाला गया। जैन नवोदय मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार गणेश बाजार से होते हुए किला जैन मंदिर पर पहुंची जहाँ पर   ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। पंचकल्याणक महोत्सव की मुख्य ध्वजारोहण श्री महावीर प्रसाद जी आमोल परिवार वालों द्वारा किया गया एवं अन्य ध्वजारोहण पंचकल्याण कमेटी एवं पात्रो द्वारा किया गया एवं पांडव उद्घाटन जसवंत जाटव पूर्व विधायक द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेश राठ खेड़ा जी राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन शामिल हुए कार्यक्रम में तहसीलदार महोदय श्रीमती रुचि अग्रवाल एवं थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर जी एवं मगरोनी चौकी प्रभारी पुनीत बाजपाई जी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जंडेल सिंह गुर्जर जी केशव सिंह तोमर जी गगन खटीक जी मुकेश खटीक जी लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी सरवन सिंह गुर्जर जी नवल सिंह गुर्जर जी यह डीजे कुलदीप जैन जी सगीर अहमद जी पूर्व विधायक लखन सिंह बघेल जी मनोज माहेश्वरी जी रामजीलाल जैन डबरा राधेश्याम शिवहरे राजू सोनी गुड्डू सोनी धर्मेंद्र कुशवाहा अरविंद भार्गव अजय बेस् एवं अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही कार्यक्रम उपरांत सभी सम्माननीयो का प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया।

'नेत्रदान से रंगीन हो सकती हैं लाखों जिंदगी'

कोई टिप्पणी नहीं

-दिव्यांगता को जीवन की सामान्य विविधता समझने की जरूरत:गोलकर
-चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन की 36 वी ई संगोष्ठी सम्पन्न
चाईल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन एवं सेवा भारती की 36 वी ई संगोष्ठी में आज दृष्टिबाधित बालकों की व्यवहारिक समस्याओं पर गंभीर चिंतन हुआ। ई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एनएबी के सचिव उदय हथवलने ने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों को जन्म लेते ही एक तरह की पारिवारिक अवहेलना एवं उदासीनता का शिकार होना पड़ता है।जबकि दिव्यांगता के साथ जन्म लेने वाले बच्चों का इसमें खुद  कोई दोष नही होता है।इस  व्यवहार परिवर्तन की गंभीर चुनौती से आज भी हमारा समाज जूझ रहा है।हमें यह सोचना चाहिये कि दृष्टिबाधित भी हमारे कुलदीपक बन सकते है। उन्होंने कहा कि समाज के मनोविज्ञान को बदलने के लिए परिवार स्तर पर एकजुट होने की आवश्यकता है। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहाकि 
परिवार के संबल से दृष्टिबाधित बालक भी सामान्य बच्चों की तरह उपलब्धियों से परिवारों को अलंकृत कर सकते हैं।
श्री उदय ने कहा कि दृष्टिबाधित बालक को सबसे बड़ा संबल उसके मातापिता ही दे सकते है।सबसे पहले शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति हमें ऐसे परिवारों को सामाजिक रूप से प्रेरित करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहाकि शिक्षण में आज भी तमाम व्यावहारिक दिक्कते आ रही है लेकिन हम प्रयास करें तो सामान्य बच्चों के साथ भी वे एकरस होकर जीवन यापन कर सकते हैं। शिक्षण क्षेत्र की व्यावहारिक दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित बच्चों की पढ़ाई एकीकृत शिक्षण व्यवस्था के स्थान पर  विशेष विद्यालयों एवं विशेष शिक्षकों के माध्यम से ही सुनिश्चित की जानी चाहिये क्योंकि दृष्टिबाधित बालकों के लिए अपेक्षित मौलिक व्यवस्थाये सामान्य स्कूलों में संभव नही है।श्री उदय के अनुसार आज दृष्टिबाधितो के लिए वैश्विक स्तर पर तमाम तकनीकी केंद्रित  शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध  इसलिए सरकार और समाज के स्तर पर इन सभी वैकल्पिक सुविधाओं को अलग से उपलब्ध कराये जाने पर गंभीरतापूर्वक प्रयास सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित बच्चों के लिए लेखक की सुविधाएं आज भी परीक्षाओं में आसानी से नही मिल पाती है। इसके चलते वे अपनी मौलिक प्रतिभा को लिपिबद्ध नही कर पाते है।
नई सूचना तकनीकी की पहुँच के साथ साथ सामाजिक समेकन की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होनें कहा कि शिक्षणोत्तर गतिविधियों में दृष्टिबाधित बच्चों की  उदारतापूर्वक भागीदारी से हम समाज में भेदभाव को समाप्त कर सकते है। एक महत्वपूर्ण विसंगति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए श्री उदय ने बताया कि आज भी उच्च शिक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम ब्रेल लिपि या आडियो कोर्स सहजता से उपलब्ध नही है।इसका खामियाजा दृष्टिबाधित बच्चों को आगे की पढ़ाई में उठाना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि 
"सुगम्य पुस्तकालय "सुविधा  ने इस समस्या का काफी हद तक निदान किया है इसके माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चे 15000 पुस्तकें इस प्लेटफार्म पर पढ़ सकते है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य एवं मप्र ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान सोनू गोलकर ने ई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि दृष्टिबाधित हो जाने पर बच्चों को अकेलेपन से जुझना एक सामान्य मनोविज्ञान है।उन्होंने कहा कि दृष्टि का न होना या चले जाना एक समस्या हो सकता है लेकिन इसे जीवन की अभिशप्तता नही बनने देना चाहिये।उन्होंने कहाकि जिस तरह समाज में रंग,वर्ण,सामर्थ्य की विविधता के साथ जीवन सहजतापूर्ण चलता है ठीक वैसे ही दिव्यांगता को लिया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि जीवन का हर दौर चुनौतीयों से भरा होता है इसलिए  दिव्यांगता को न्यून्तामूलक वैशिष्ट्य नही बनाया जाना चाहिए।
कोविड संकट हमें सिखाता है आपदा को अवसर कैसे बनाया जाए इसलिए दिव्यांगजन भी देश की सेवा में अपना योगदान सामान्यजन की तरह दे सकते है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ दृष्टिबाधित व्याख्याता इरफान हैदर ने बताया कि दृष्टिबाधित बच्चों के लिए हमनें कोविड संकट में ई मॉड्यूल में पाठ्यक्रम निर्मित किया है।श्री गोलकर ने भोपाल के आसपास 
बालिकाओं के लिए कोई स्कूल न होने की समस्या को प्रमुखता से रेखांकित किया।
दिव्यांग बच्चों के बीच काम कर रहे मनोज शर्मा ने बताया कि विशेष शिक्षक और शिक्षणोत्तर गतिबिधियों के लिए अभी बहुत अधिक कार्य करने की जरूतर है।छात्रावासों की कम  संख्या को लेकर दृष्टिबाधित छात्र गौरव ने भी अपनी समस्याओं को साझा करते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस या अन्य साधन ब्रेल फॉर्मेट में आसानी से उपलब्ध नही है।
 राजगढ़ से जुड़े 11 वी के छात्र गिरिराज शर्मा ने बताया कि सामान्य स्कूलों में समानता का व्यवहार आज भी सहजता से उपलब्ध नही है।
खण्डवा कॉलेज से  जुड़े दिव्यांग मोती सिंह ने कहाकि चुनोतियों से घबराने की नही उनका मुकाबला करना चाहिये।उन्होंने कहाकि मप्र में पीएससी,यूपीएससी की तैयारियों में लगे हुए छात्रों को मार्गदर्शन देने के लिए एक फॉरम होना चाहिये।
ई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नही है बल्कि यह हौसलों की पाठशाला है।
परिवार स्तर पर प्रबोधन की आवश्यकता पर जोर देते हुए डॉ राघवेंद्र ने कहा कि संबद्ध परिवार के लोगों को जोड़कर एक दबाब समूह का गठन गुना शहर की तर्ज पर किया जाना चाहिए।बालिकाओं को लेकर उन्होंने विशेष प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
संगोष्ठी में जुड़े सभी वक्ताओं का आभार ग्वालियर सीडब्ल्यूसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ के के दीक्षित ने किया।संगोष्ठी का संचालन फाउंडेशन के सचिव डॉ कृपाशंकर चौबे ने कियाउन्होंने एक महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि सामाजिक स्तर पर नेत्रदान के लिए एक अभियान चलाए जाना चाहिये क्योंकि नेत्रदान के माध्यम से समाज मे अंधत्व को काफी हद तक उन्मूलित किया जा सकता है। डॉ चौबे ने कहा कि नेत्रदान के प्रति आज भी हमारे समाज मे अनेक भ्रांतिया है जबकि इसके माध्यम से हम बड़े तबके की जिंदगी को रंगीन बना सकते है। संगोष्ठी में मप्र, यूपी, बिहार, राजस्थान, असम, बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ के बाल अधिकार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

शासकीय अध्यापक संगठन के आनंद बने प्रांतीय प्रवक्ता

कोई टिप्पणी नहीं
अध्यापक कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया संगठन का विस्तार: आरिफ अंजुम प्रांताध्यक्ष 
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत निवासरत आनंद लिटोरिया को हाल ही में किये गये मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष द्वारा प्रांतीय प्रवक्ता मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत कर संगठन का विस्तार किया गया है।  जानकारी के अनुसार प्रांताध्यक्ष आरिफ अंजुम द्वारा पवन अवस्थी को शासकीय अध्यापक संगठन का शिवपुरी के जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। वहीं मनदीप तिवारी को जिला महासचिव, मनमोहन जैन को जिला प्रभारी, दिनेश कछुआरे को जिला उपाध्यक्ष, यादवेंद्र सिंह चौधरी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं राजेश जाटव को भी जिला उपाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है। समस्त अध्यापकों ने अपनी ओर से समस्त नवीन पदाधिकारियों को नए दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही आशा व्यक्त की है संगठन के समस्त पदाधिकारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए अध्यापक हित में संगठन के हित में हमेशा अग्रणी रहकर कार्य करेंगे एवं जो मूल मंत्र शासकीय अध्यापक संगठन का है उस पर तन मन धन से हमेशा अध्यापकों के साथ रहेंगे। शासकीय अध्यापक संगठन की प्रथम मांग नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं 1994 वाला शिक्षा विभाग है जिस की लड़ाई संगठन सरकार से न्यायालय तक लगातार लड़ रहा है और आगे भी जारी रहेगी जिसको हम अध्यापकों के सहयोग से जीतेंगे। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शासकीय अध्यापक संगठन के अध्यक्ष आरिफ अंजुम, कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष राकेश दुबे, प्रांतीय संयोजक उपेंद्र कौशल, होशंगाबाद जिला अध्यक्ष भाई अरुण रघुवंशी, जबलपुर जिला अध्यक्ष संजय अवस्थी ,जबलपुर संभाग अध्यक्ष दीपक पटेल, मंदसौर जिला अध्यक्ष भाई मोहन सिंह सोलंकी, राधेश्याम व्यास, सूर्यकांत त्रिपाठी, राजकुमार शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, इरशाद हिंदुस्तानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, जगत पटेल, अजय श्रीवास्तव, केके शर्मा, रामकिशोर सोनी, पंकज दुवे, अनिल गुप्ता, प्रवीण चोधरी, सुनील भार्गव, वीरेन्द्र कोली, किशनलाल कोली, राकेश तिवारी, इकबाल खान, कोमलप्रसाद शर्मा, लखनलाल शर्मा, इंद्रपालसिंह, नरेश राठौर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

जिला स्तरीय हुनर हाट का उदघाटन कल मंत्री सिंधिया करेंगी

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर के छतरी रोड स्थित पर्यटक वेलकम सेंटर पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय हुनर हाट 2021 का आयोजन महिला एवम बाल विकास विभाग की तरफ से होने जा रहा है। इसका उदघाटन 8 मार्च की दोपहर 1 बजे मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यकम होगा। डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि जिला कलक्टर अक्षय सिंह की देखरेख में यह कार्यक्रम होगा। जिसमें महिला स्व सहायता समूह एवम महिला उद्यमियों के उत्पाद का प्रदर्शन एवम विक्रय होगा। 8 से 10 तारीख तक यह जारी रहेगा।  

'अभिनव पहल', 'एक जगह एकत्रित हुईं सामाजिक संस्थाएं तो अब' 'नगर के प्रमुख 11 स्थानों पर' 'इस गर्मी मिलेगा' 'वाटर कूलर से पेयजल'

कोई टिप्पणी नहीं
विधायक वीरेंद्र रघुवंसी के ट्रेक्टर से स्टाफ भरेगा इन सभी में हर दिन पानी
- समाजसेवी एसकेएस चौहान की प्रेरणा रंग लाई, बोले सभी का हूँ आभारी
शिवपुरी। नगर के प्रमुख 11 स्थानों पर इस बार गर्मी में आमजन को वाटर कूलर से पेयजल उपलब्ध होगा। इन्हें हरदिन भरने की जिम्मेदारी विधायक वीरेंद्र रघुवंसी ने अपने हाथ में ली है। एक ट्रेक्टर, चालक व स्टाफ इन वाटर कूलर में पेयजल भरा करेगा। यह अभूतपूर्व और जनहितैषी निर्णय नगर के समाजसेवी मध्याचल बैंक के अधिकारी एसकेएस चौहान की पहल पर हुआ। जिन्होंने आज पोलोग्राउंड के पास मंगलम में नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आमंत्रित किये थे। उत्साहजनक पहलू रहा की संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। 
कौंन सी संस्था कहाँ लगाएगी वाटर कूलर
- लायन्स साउथ की तरफ से राकेश जैन माधव चौक। 
- केमिस्ट्र एसोसिएशन अस्पताल चौराहा।
- अपना घर आश्रम, झाँसी तिराहा, रमेश चन्द्र।
- ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति, न्यू ब्लॉक।
- मंगलम की ओर से, कलक्ट्रेट के उत्तरी कोने पर।
- पुलक चेतना मंच, गुना वायपास।
- भारत विकास परिषद तात्या टोपे शाखा,  गुरुद्वारा चोक।
- अशोक अग्रवाल, कोर्ट के बाहर।
- भारत विकास परिषद शिवपुरी शाखा, अनीता राजपूत, पोहरी चौराहा। - एसकेएस चौहान, पोहरी रोड। 
- अनिल खटीक कमलागंज वालों की तरफ से गवलियर वायपास चौराहा। 
-
अभी कई नाम वाले पीछे
भले ही नगर के प्रमुख स्थानों पर वाटर कूलर लगाने का निर्णय सार्थक रंग ले आया लेकिन लायंस साउथ को छोड़कर अन्य नाम धारी बड़ी संस्थायें अभी पीछे रह गई हैं। अगर उनका योगदान भी हुआ तो नगर में शीतल जल प्याऊ की सार्थकता पूरी तरह सफल हो सकती है। 

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सखी सम्मान सह संवाद कार्यक्रम आयोजित

कोई टिप्पणी नहीं
हर महिला एवं बालिका अपने जीवन में शिक्षा को विशेष महत्व दें और किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए विधिक सेवा सहायता का निशुल्क लाभ लाभ लें: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सिद्धि मिश्रा
शिवपुरी । हमारे जीवन में वैसे तो हर व्यक्ति का अपना खास स्थान है लेकिन महिलाएं हमारे जीवन में कई अहम रोल निभाती हैं। कभी मां के रूप में कभी बहन के रूप में तो कभी एक पत्नी के रूप में। महिलाओं के सम्मान में ही हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में महिलाओं के जीवन में सुधार लाने महिलाओं को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करना।  महिला दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित आज का सखी सम्मान कार्यक्रम महिलाओं  और पुरुषों में समानता बनाने के लिए  नींव का पत्थर साबित होगा उन्होने कहा कि हर महिला एवं बालिका अपने जीवन में शिक्षा को विशेष महत्व दें और अगर किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो विधिक सेवा सहायता का निशुल्क लाभ  आपको लेना चाहिए यह कहा महिला सखी सम्मान सह संवाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय अतिरिक्त  जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सिद्धि मिश्रा का जिन्होने पूरे समय कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक शक्तिशाली महिला सगठन के रवि गोयल ने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर शक्तिशाली  महिला संगठन के द्वारा महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वन स्टाॅप सेन्टर न्यूब्लाॅक में आयोजित किया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हर साल अलग-अलग थीम होती है। वहीं बात इस साल 2021 की थीम की करें तो इस साल "महिला नेतृत्वरू कोविड .19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना" रखी गई है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए संस्था द्वारा इस वर्ष का महिला दिवस के पूर्व संध्या पर आगाज किया जिसमें कि एक ओर डाक्टर, एएनएम , सुपोषण सखी, न्यूट्रीशन चैम्पियन, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने एक एक करके उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यो को बताया  एवं जब सभी लोग अपने घरों में थे तव भी ये लोग अपने अपने स्तर पर अपने अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य , पोषण एवं जागरुकता के काम में लगे थे जिससे कि इनके क्षेत्रों में अनिमिया में कमी आयी एवं समुदाय में जागरुकता बढ़ी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अर्जुन लाल शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण महत्वपूर्ण है और गर्भवती माताओं को ग्राम स्वास्थ्य केन्द्रो पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए एवं अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए कोरोना से बचाव के लिए उन्होने सही तरीके  से मास्क का उपयोग करना भी बताया एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाने का आहवान किया इस दिशा में अन्य लोगों को भी जागरुक करने की अपील की। वरिष्ठ अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के प्रमुख वैज्ञानिक डा0 एम 0 के0 भार्गव ने कहा कि आज महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मेरा सभी माता और बहनो से अनुरोध है कि अपने अपने घरों में पेाषण वाटिका अवश्य लगाए और इनका उपयोग भी स्वयं एवं परिवार के अन्य लोगों को कराए और अपने आप को स्वस्थ्य बनाए।  कार्यक्रम में डा उमा जैन ने कहा कि प्रत्येक महिलाओं को अपने स्तन  एवं सरवाईकल कैंसर की जांच अवश्य कराना चाहिए क्योकि स्तन एवं बच्चेदानी के कैंसर के केस काफी तादात में बढ़ रहे है प्रत्येक महिला को इसके लिए खुद भी जागरुक होना पड़ेगा और अन्य महिलाओं को भी जागरुक करना होगा। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 20 न्यूट्रीशन चैम्पियन्स , स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने केे लिए डा. उमा जैन, डा. अपूर्वा जैन, कोविड 19 में बेहतर कार्य करने के लिए डा0 निदा खान , डा0 नीलम अहीरवार , कुपोषण एवं एनिमिया में कमी लाने के लिए समुदाय में बेहतर कार्य करने वाली 25 सुपोषण  सखियों, दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक आंगवाड़ी सहायिका, 10 आशा कार्यकर्ताओं को महिला सखी सम्मान अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती सिद्धि मिश्रा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किया जिसमें कि उनको एक महिला सखी सम्मान प्रत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। संवाद कार्यक्रम में अपने मन की बात में सुपोषण सखी वांसखेड़ी रचना लोधी द्वारा बताया कि कोरोना काल के समय कैसे वह अपने समुदाय में रहकर एनिमिया एवं कुपोषण के लिए कार्य की उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किया। मनियर की न्यूट्रीशन चैम्पियन पलक सोनी द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सप्ताह में तीन दिन बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। चिटोरीखुर्द की न्यूट्रीशन चैम्पियन ने अपने मन की बात मे कहा कि लाॅक डाउन के समय हमारे द्वारा अपने घरों से खिचड़ी बनाकर गंभीर कुपोषित बच्चो को खिलायी एवं उनको कुपोषण से मुक्त किया एंव बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शाला त्यागी बालिकाओं को शिक्षित किया। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता महल सराय शिव कुमारी  जाटव ने कहा कि महिलाएं आज भी शिक्षा को लेकर जागरूक नहीं हैं। आज भी कई लड़कियों को स्कूल तक नहीं भेजा जाताए लेकिन ये इनका कानून हक है। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी महिलाएं काफी पिछड़ी हुई हैं। यही नही महिलाओं से जुड़े आए दिन हिंसाओं के मामले सामने आते हैं जो बेहद डराते हैं। वहीं महिलाओं को पदोन्नति में बाधाओं का सामना तक करना पड़ता है। इसके अलावा भी महिलाओं को कई चीजों में असामनता झेलनी पड़ती है। इस अवसर पर श्रीमती सिद्धि मिश्रा , डा एएल शर्मा, डा एमके भार्गव, डा उमा जैन, डा निदा खान, डा अपूर्वा जैन, डा दिनेश अग्रवाल, डा नीलम अहीरवार, शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल एवं उनकी पूरी टीम, सुपोषण सखी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा एवं एनएनम ने भागीदारी की।
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129