भौंती के रहने वाले बृजेश लोधी ने मीडिया को बताया कि हमारे साथ ठगी की गई है, ठगी करने वाला नितिन प्रधान, शैलेन्द्र शर्मा एवं भौंती थाना सीमा के एक गांव में रहने वाला विशाल लोधी पुत्र बद्री प्रसाद (शिक्षक) और उसके अन्य साथियों ने मिलकर हमें पैसा डबल करने का लालच देकर हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है। हम सभी ग्रामीणों ने विशाल पर विश्वास किया था, क्योंकि वो हमारे गांव का रहने वाला है, हमारा पड़ोसी था।
जय कुमार लोधी निवासी भयावन गांव ने बताया कि विशाल लोधी निवासी टपरियन गांव ने अपने गांव सहित एक दर्जन गांव के लोगों नितिन प्रधान, शैलेन्द्र शर्मा से ग्रामीणो से संपर्क कराया कि यह शेयर बाजार में पैसा लगवाते है और पैसा डबल करते हैं। शुरू में लोगों ने विश्वास नहीं किया लेकिन कुछ ग्रामीणों ने विशाल पर विश्वास करते हुए दस बीस हजार रुपए दिए तो इन लोगों ने 30 दिन से पहले ही पैसा डबल करके दे दिया।
बताया जा रहा है कि इसके बाद पैसा आना शुरू हो गया तो भौंती क्षेत्र के लगभग 15 गांव के लोगों ने पैसा देना शुरू कर दिया। लोगों में जब विश्वास हो गया तो करोडो रूपए एकत्रित कर ठग फरार हो गए हैं, अब उनके मोबाइल नही लग रहे हैं। विशाल लोधी भी अपने घर से फरार है।
ग्रामीणों का कहना है कि भौंती क्षेत्र के लगभग 15 गांवों के 500 लोगों को इन्होने पैसा डबल करने का लालच देकर 25 करोड़ का चूना लगाया है। इन लोगों ने गांव के कंगाल कर दिए हैं।
हमसे पूछकर दिए थे क्या वे रुपए, चलो भागो!
एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने भौंती थाने में इस मामले को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन उन्होने यह कह कर भगा दिया कि पैसा क्या हमसे पूछकर दिया था क्या अब हम न्याय की आस में एसपी साहब के पास आए हैं, हालांकि इन ग्रामीणों की एसपी शिवपुरी से मुलाकात नहीं हो सकी।
नरवर निवासी हैं मास्टरमाइंड
ग्रामीणों ने बताया कि ठगों का मास्टर माइंड नितिन प्रधान नरवर निवासी है। वह कार से हमारे पास आता था और शेयर बाजार के मुनाफे की स्कीम बताकर पैसा डबल करने की बात करता था जब उसने गांव के गांव कंगाल कर दिए तो वह गायब हो गया है।
यह लोग जुटाते थे पैसा
नितिन पुत्र रामेश्वर प्रधान निवासी मगरोनी जिला शिवपुरी, विशाल पुत्र देवी प्रसाद लोधी (शिक्षक) निवासी टपरियन थाना भोंती, सुदामा पाल पुत्र खलक पाल निवासी भोइन, धर्मेन्द्र पुत्र जीवनलाल रजक सुरेन्द्र पुत्र चन्दन लोधी सुखदेव पुत्र इंद्रपाल लोधी पंकज पुत्र वीरन लोधी निवासी टपरियन ने रुपए एकत्रित किए थे।
इन लोगों ने सौंपी उधारी की सूची
बलवीर पुत्र माया शिव लोधी टपरियन से सुखदेव पिता इंदर लोधी निवासी टपरियन जिला शिवपुरी ने 4 लाख 30 हजार रुपये डबल का झांसा देकर खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए ।
राकेश पुत्र मन्नू लोधी निवासी टपरियन 5 लाख रुपए
महेन्द्र सिंह पुत्र सूरज लोधी निवासी टपरियन दो लाख 80 हजार रुपए
गौरीशंकर पुत्र मथुरा प्रसाद लोधी निवासी टपरियन 8 लाख 20 हजार
ब्रजेश पुत्र वृंदावन लोधी निवासी टपरियन से 7 लाख 50 हजार
हरिशंकर पुत्र रामदास लोधी महुआ खेड़ा से 2 लाख 45 हजार रुपए
हरवान पुत्र दरयाव लोधी निवासी टपरियन से 1 लाख 50 हजार रुपए
बालकिशन पुत्र नंदकिशोर लोधी निवासी टपरियन से 1 लाख रुपए

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें