Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: अस्पताल गई पत्नी को भिखारी हाल में मिला 10 साल से लापता पति! फूट फूटकर रोई पत्नी ने बच्चों की तरह दुलारा पुचकारा, देखिए वीडियो Dhamaka special news: The wife who went to the hospital found her husband missing for 10 years in a beggar hall! Wife wept bitterly, caressed like children, watch video

शनिवार, 29 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
UP: बलिया में एक वायरल वीडियो खासी चर्चा बटोर रहा है, एक महिला सड़क किनारे जमीन पर बैठे बदहाल व्यक्ति को बच्चे की तरह दुलार और पुचकार रही हैं, वह रोती भी जा रही हैं, शायद किसी से कपड़े लाने को भी कह रही हैं, इस वायरल वीडियो को लेकर लोग दावा जता रहे हैं की जो व्यक्ति बदहाल भिखारी हाल में हैं वो महिला का पति हैं जो दस साल से लापता था, महिला अस्पताल आई थी और जब घर लौट रही थी तब उसकी नजर उस शख्स पर पड़ी तो वह पहचान गई और फिर प्यार, विछोह, मिलन की ह्रदय स्पर्श कहानी बन पड़ी। लोगों ने बताया की इसके बाद उसे वह अपने घर ले गई। 
(देखिए महिला किस तरह मार्मिक ढंग से उस व्यक्ति को पुचकार संवार रही, क्लिक वीडियो)
उत्तर प्रदेश के बलिया में अस्पताल के बाहर भिखारी हाल में दिखने वाले शख्स के सामने एक महिला को बैठे देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शख्स के बाल और दाढ़ी बेतरतीब ढंग से बढ़ी हुई थी। मैले कुचैले कपड़े पहने वह जमीन पर उकडूं बैठा हुआ था। महिला उसके बाल संवारते और शरीर को साफ करती हुई नजर आ रही थी। साथ ही रोते बिलखते हुए स्थानीय बोली में कहती नजर आ रही थी कि दस साल पहले लापता हो गए थे, इतने दिनों से कहां थे? क्यों चले गए थे? जैसे सवाल एक साथ पूछती नजर रही थी। हालांकि, वह शख्स कुछ भी नहीं बोल रहा था, गुमसुम बैठा हुआ था। महिला ने उस दौरान मोबाइल से घर पर कॉल किया और कहा कि एक कुर्ता ले आओ इसके बाद एक युवक बाइक से आया और महिला समेत मानसिक विक्षिप्त शख्स को अपने साथ ले गया। फिलहाल इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने पर समाजसेवी सहित अन्य लोग उस महिला की तलाश में जुट गए हैं, ताकि महिला और उस शख्स की किसी तरह से मदद कर सकें। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129