शिवपुरी। थाना नरवर पुलिस द्वारा ग्राम चकरामपुर में चार लोगो के हत्याकांड के संबंध में सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें की ग्राम चकरामपुर थाना नरवर में दिनांक 17.11.2023 को बीर सिंह कुशवाहा एवं उसके अन्य साथियो द्वारा अमर सिह, मुन्ना सिह भदौरिया, लक्ष्मण सिंह भदौरिया, आशा देवी भदौरिया की मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। जिस पर थाना नरवर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को जेल भेजा गया था आज दिनांक 26.11.23 को राजकिशोर कुशवाह पिता प्रेम सिह कुशवाह निवासी देवरी मगरौनी थाना नरवर द्वारा एक वीडियो सूरज खरे के मोवाईल से बनाकर ठाकुर समाज को मां वहिन की गाली देते हुऐ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई उक्त पोस्ट पर ठाकुर समाज द्वारा आक्रोशित होकर शिवम परमार निवासी मगरोनी द्वारा आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 327/23 धारा 505 (2), 294, 506,34 भादवि क पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी सूरज खरे एवं आरोपी राजकिशोर कुशवाह के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं 2 जिंदा राऊन्ड बरामद कर अपराध क्रमांक 326/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहां से दौनो आरोपियो को जेल भेजा गया है। इसी प्रकार दिनांक 24.11.23 को राजा कुशवाह पिता ख्याली कुशवाह उम्र 20 साल निवासी फिल्टर रोड करैरा द्वारा इसी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट के विरूद्ध थाना नरवर मे अपराध क्रमांक 324/23 धारा 505 (2) भादवि अपराध पंजीबद्ध कर धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की बैमनस्यता फैलानी बाली पोस्ट शोशल मीडिया पर डालेगा तो उसकी बिरूद्ध भी संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही की जावेगी अतः सभी लोगो से अपील है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अनावश्यक रूप से किसी भी समाज, धर्म के बिरूद्ध कोई आपत्तिजनक पोस्ट न डाले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें