Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: सड़क पर गौ वंश, एसडीएम ने मवेशी पालको पर दर्ज कराई एफआईआर, एफआईआर से बचना है तो अपने पशुओ को घर पर सुरक्षित रखे वरना

रविवार, 1 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* लापरवाह मवेशी पालको पर कानून की चली लाठी, गौ पालन करने वाले हो जाए सावधान
कटनी। विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने आधा सैकडा से अधिक मवेशी पालको पर दर्ज कराई एफआईआर। कटनी कलेक्टर के आदेश पर अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने विजयराघवगढ़ बरही कैमोर नगर परिषद क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आधा सैकडा मवेशी पालको पर आज हुई एफआईआर दर्ज लापरवाह मवेशी पालको को अपने मवेशियों को आवारा छोडना पडा महगा ।मवेशियों का उपयोग कर आवारा छोडने वाले प्रत्येक मवेशी पालको पर होगा थाने मे मामला दर्ज। अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया की कटनी कलेक्टर के आदेश पर मुख्य मार्ग मे घुम रहे आवारा मवेशियों को गौशाला तक पहुचाया गया किन्तु मवेशी पालको पर कोई असर नही दिखा जिसके उपरांत कलेक्टर कटनी ने मवेशी पालको पर मामला दर्ज कराने का आदेश जारी किया इसी तारतम्य मे मवेशियों की पहचान करा मवेशी पालको पर आज एफआईआर दर्ज कराई गयी जिसमे विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत श्यामसुंदर पटेल पिता छोटे लाल पटेल, निवासी हरदुआकला कुंती बाई पति प्यारे लाल पटेल, निवासी हरदुआकला रामकरण पटेल पिता भगवानदास पटेल, निवासी हरदुआकला मिहि लाल पिता कुन्नी बर्मन निवासी हरदुआकला मुन्ना पिता सतेन्द्र चौधरी निवासी देवराकला सक्खू पिता लच्छू चौधरी निवासी देवराकला शंकर कैमोर थाना से विश्वकर्मा पिता द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा खलवारा बाजार कैमोर वार्ड न 6 अरविंद गौतम पिता मक्सूदन गौतम भाटिया मुहल्ला वार्ड न 2 विजयराघवगढ़ नगर से कौशल मिश्रा रामेश्वर मिश्रा वार्ड न 15 राजेश साहू रामेश्वर साहू वार्ड न 3 अखिलेश जैसवाल वार्ड न 14 गंगा वाई ठाकुर सखा राम ठाकुर वार्ड न 12  बरही थाना अंतर्गत रामदिन काछी मंगलिया काछी वार्ड न 3 राजखराम साहू  मेदी साहू वार्ड न 10 जगदीश उपाध्याय राजरुप उपाध्याय वार्ड न 7 सुरेश सोनी प्रेमलाल सोनी वार्ड न 7 आदी आधा सैकडा से अधिक लापरवाह मवेशी पालको पर मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने प्रमाण साक्ष के साथ पंचनामा तैयार कर आरोप सिद्ध होने पर मवेशी पालको के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की तथा मामला दर्ज के उपरांत विजयराघवगढ़ एसडीएम व आला अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से सूचना प्रेषित की। मवेशी पालक कानून की लाठी से बचना चाहते हैं तो अपने घरो पर मवेशियों को सुरक्षित रखे आवारा मवेशियों को छोडने पर होगी एफआईआर।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129