शिवपुरी। नरवर नगर परिषद में आरटीआई की जानकारी लेने गए आवेदक देवेन्द्र चौरसिया और उनके भाई जीतेन्द्र चौरसिया को नगर परिषद नरवर कार्यालय में बंधक बना लिया गया और धमकाने की कोशिश की गईI
नगर परिषद नरवर में प्रधान मंत्री आवास योजना में हुए घोटाले को लेकर प्रकरण लोकायुक्त में प्रचलित है जिसमे प्रशासनिक प्रतिवेदन में साफ़ हो गया है कि आवास योजना के क्रियान्वन में भ्रष्टाचार हुआ हैI इसी मामले में और जानकारी लेने के लिए आवेदन देवेन्द्र चौरसिया को आज नगर परिषद नरवर के कार्यालय में जानकारी लेने के लिए बुलाया और फिर उनको वहाँ बंधक बनाया गया और धमकाया गयाI
घटना के बाद आवेदक द्वारा आवेदन स्थानीय पुलिस थाने में दिया जा चुका है। घटना के बाद सामने आए विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नगर परिषद के मुख्य द्वार पर दो ताले लगा दिए गये थेIनगर परिषद नरवर के कर्मचारियों का यह व्यवहार साफ़ दर्शाता है कि वहाँ किस हद तक गड़बड़ी हो रही है और उसको छिपाने के लिए वो किस हद तक जा सकते हैंI

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें