शिवपुरी। शहर के कान्हा कुंज नगर फिजिकल इलाके में रहने वाला स्कूली छात्र नीरज बाथम (16) मंगलवार की सुबह घर से निकला तो फिर लापता हो गया। वह अपने चाचा राजू बाथम के घर रहकर कक्षा 12 की पढ़ाई कर रहा है और नगर के ख्यातिनाम आईपीएस स्कूल में पढता है। राजू पशु चिकित्सा विभाग में सेवारत हैं। जबकि नीरज के पिता बाबू बाथम नरवर इलाके में किसान हैं। बेहतर शिक्षा और नीरज का भविष्य बनाने के लिये बाबू ने अपने 16 वर्षीय पुत्र को अपने भाई यानी नीरज के चाचा राजू के घर पढ़ाई के लिये छोड़ा है। राजू ने बताया कि नीरज रोजाना की तरह कल मोहनिसागर कॉलोनी स्थित कोचिंग पर ट्यूशन पढ़ने गया था। जहाँ से सुबह साढ़े दस बजे लौटकर आया। हाथ, मुह धोने के बाद वह घर से पैदल ही कहीं चला गया फिर तभी से लापता है। परिजनों ने ट्यूशन, दोस्तों रिश्तेदारों सभी से पूछताछ की पर कोई सुराग नहीं लग सका तब हारकर बुधवार की रात फिजिकल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। राजू का कहना है की वह बालाजी फेक्ट्री के पास कान्हा कुंज नगर में रहते हैं। उनका मोबाईल नम्बर 98933 59149 है अगर किसी को नीरज दिखे, मिले तो पुलिस या उनको सूचित करें उचित इनाम देंगे। उन्होंने नीरज से भी अपील की है कि सब उसके जाने से परेशान हो गए हैं, वह जहां भी हो घर लौट आये।
रन्नौद मंडल में हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
कोई टिप्पणी नहींभारतीय जनता पार्टी का मंडल प्रशिक्षण का कार्यक्रम रन्नोद मंडल में आयोजित किया गया
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के रन्नोद मंडल द्वारा 21 और 22 दिसंबर को मंडल प्रशिक्षण का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 वजे तक किया गया। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को यह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रन्नोद तहसील में किया गया। इसमें शिवपुरी जिले के रन्नोद मंडल के सभी पदाधिकारी, आमंत्रित सदस्यों के साथ-साथ भाजपा के इस कार्यशाला का उद्घघाटन मुख्य अतिथि धैर्यवर्धन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, जिलाध्यक्ष राजू वाथम, मंडल अध्यक्ष अवध वोहरे, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, केके राजोरिया, अजय खैमरिया, वलवीर सिंह जी चोहान जी, वृजेन्द्र सिंह पडेरिया, दिनेश खटीक, रामपाल सिंह लोधी आदि मौजूद थे।
ग्रामीण दल-दल में से होकर निकलने को मजबूर
कोई टिप्पणी नहींआमोलपठा। (लाला परिहार की रिपोर्ट)
नरवर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीहोर के पुलहा ग्राम में सरपंच सचिव की दबंगाई के कारण ग्रामीण परेशान। ग्रामीणों को नही मिलता शासन की योजनाओं का लाभ। पैसे बालो के लिए होती हैं ये योजनाए। विना रिश्वत के नही करते सरपंच, सचिव ग्रामीणों का कार्य। जानकारी के अनुसार सरपंच ऊषा गुर्जर व सचिव वीरसिंह गुर्जर दोनों ने अपनी दबंगाई के कारण पुलहा ग्राम में ग्रामीणों को रोने के लिए मजबूर कर दिया है। पुलहा ग्राम में गरीबो के यहां न शौचालय, आवास,शासन की योजनाओ का लाभ,कोई सूचना तक नही दी जाती है। ग्रामीणों के आरोप हैं कि सरपंच उषा गुर्जर व सचिव वीरसिंह गुर्जर विना रिश्वत का कोई भी गरीब व्यक्ति का काम नही करता है जबकि शौचालय बनवाने के नाम पर भी रिश्वत मांगते हैं। ग्राम पुलहा में ग्रामीणों को कीचड़, गड्डो व मलबा में होकर निकलना पड़ता है। तथा वर्षात के समय नाले को भी पार करना मौत को गले लगाना होता है।
कमलेश बघेल, अशोक रावत, हरि सिंह रावत, देवेंद्र रावत, सोनू बघेल, बारेलाल बाथम, संजय बाथम, संतु राम बाथम, मनोज बघेल, सुरेश बघेल, हरकिशन रावत, गीता बघेल, भावना बघेल, चंद्रभान बघेल, कमला बघेल, चंदा बघेल, राम बाई बघेल,छोटू बघेल समस्त ग्रामीणों ने अपनी बात रखी।
अब यहां नहीं घर ले जाकर खाइए समोसे, मंगोड़े और पान, नहीं तो दुकानदार के साथ आप पर भी होगा जुर्माना
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक हुई थी जिसमें समोसे, कचौरी, मंगौड़े, पान की दुकानों पर चेतावनी पोस्टर चस्पा करने का निर्णय लिया गया था। यानि अब ठेलों, गुमटियों से लोगों को घर ले जाकर समोसे, कचोरी, मंगौड़े, पान खाने कहा जाना था। जो इस बात का पॉलन नहीं करेगा उस दुकानदार और लोगों पर जुर्माना किये जाने की बात तय हुई थी। आज इसी क्रम में नगर के दुकानदारों को पोस्टर भेंट कर चस्पा कर दिए गए हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल ने पोस्टर प्रिंट कराए। बता दें कि कलक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश चन्देल के मार्गदर्शन में जारी कोरोना से बचने चलाये जा रहे #रोको टोको अभियान का यह पोस्टर अभियान भी हिस्सा है। यातायात प्रभारी सिंघम रणवीर यादव ने कहा कि मास्क लगाएं, सुरक्षित दूरी रखें, सेनिटाइज करते रहे। भीड़ जमा न हो इसलिए सामग्री पैक कर घर के लिए दे।
8 दिन से नहीं मिल रहा 500 लोगों को पानी, नपा के जिमेदारों को फिक्र नहीं
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। नगर के कोर्ट रोड फ्रूट मंडी के बाहर स्थित नलकूप में मोटर गिर गई थी आज 8 दिन हो गए है लेकिन न तो मोटर निकली न ही दूसरी डाली गई। नतीजे में 500 लोग बून्द बून्द पानी के लिए परेशान हैं। बता दें कि खराब मोटर निकालते समय मोटर टपक गई थी। नतीजे में नलकुप बन्द पड़ा है और इलाके के लोग प्यासे हैं। युवा नेता सोनू मंत्री ने बताया कि एक महीने में दूसरी बार मोटर फुकी थी जो नलकूप में गिर गई जिसे निकाला नही गया लोग पानी के लिए परेशान हैं।
उद्योग स्थापना के बदले जल्द सब्सिडी देने की तैयारी में सरकार, नई नीति भी बना रहे उद्योग मंत्री
कोई टिप्पणी नहींभोपाल-शिवपुरी। जिले में व्यापार उद्योग स्थापना के बाद मिलने वाली लेकिन 2 साल से अटकी सब्सिडी मिलने के आसार बढ़ गए हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल से प्रदेश के उद्योग मंत्री अरविंद सखलेचा की आज हुई वार्ता के बाद इस बात के आसार बढ़ गए हैं। मंत्री से अग्रवाल ने पत्र लिखकर जवाब चाहा था कि जिले में जिला उधोग केंद्र के माध्यम से उद्योग तो स्थापित किये जा रहे हैं लेकिन 2 सालों में लगे उद्योगों को दी जाने वाली सब्सिडी अटकी हुई है। इसके जवाब में मंत्री सखलेचा से अग्रवाल की फोन पर हुई विस्तृत चर्चा में यह साफ हो गया की सब्सिडी जल्द मिलेगी। मंत्री ने कहा कि हमने धीरे धीरे राशि भेजनी शुरू कर दी है। साथ ही सरकार उद्योग व्यापार की नई नीति भी बनाने जा रही है। जिसका लाभ व्यापारियों को मिल सकेगा।
जिले में उद्योग के लिए बनेगी मंत्री सिंधिया के साथ योजना
जिले में उद्योगों के विकास व स्थापना को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के बेनरतले योजना प्रस्तावित है। जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ उद्योग मंत्री सखलेचा को भी आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो जिले के लिए यह एक अच्छी खबर होगी।
चैंबर की भूमिका सराहनीय
बता दें कि चैंबर ऑफ कॉमर्स शिवपुरी के सचिव विष्णु अग्रवाल लंबे समय से जिले के उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील रहे हैं। फिर चाहे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया दोनों के समन्वय से उन्होंने यहां के व्यापार के लिए सतत प्रयास किये। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में सुधार और विकास को लेकर भी अग्रवाल ने सदैव प्रयास किये हैं। आज भी व्यापारिक हित में उनकी चर्चा उपयोगी मानी जा रही है।
ढाई घण्टे रहे शो रूम में युवक, बेनकाव होकर की 58 हजार की खरीद, फिर खिसक लिये
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। नगर के कमलागंज इलाके में स्थित एक कपड़े के शो रूम पर आए 3 युवक 58 हजार का माल ले गए। युवक आये। कपड़े देखे। पैक कराए। 58 हजार जब कर्मचारियों ने मांगे तो बोले तेरे मालिक से रुपये लेने हैं। कहना रवि आया था और कपड़े लेकर निकल लिये। मौके पर टीआई बादाम सिंह व अन्य टीम पहुंच गई थी जो पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में जो अपडेट सामने आ रहा है उसके अनुसार युवक शो रूम के अंदर करीब ढाई घण्टे रहे। चेहरे खुले हुए थे। फिर 58 हजार का माल ले जाने की बात दुकानदार ने कही। एसडीओपी सुधीर कुशवाह ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी बन्द थे। लेकिन रास्ते मे युवक कार्टून के साथ जाते दिखाई दिए हैं। सामान ढाई घण्टे तक शो रूम में लेते रहे। मालिक से उधार रुपये वापिस लेने की बात कही। फिर सामान लेकर गए। हालांकि पुलिस कट्टा दिखाने की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी। एसपी राजेश चन्देल ने कहा की पहली नजर में मामला आपसी लेनदेन का लग रहा है। लेकिन जिस तरह का कृत्य किया गया यह ठीक नहीं इसलिये पुलिस हर एंगिल से पड़ताल कर रही है।
शिक्षकों की दक्षता परीक्षा लेने का विरोध जताकर अध्यापक एवं शिक्षक संघों ने जिले भर में सौंपा ज्ञापन
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं केचमेंट एरिया में आने वाले माध्यमिक शिक्षकों की पिछले वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहने के आधार पर अध्यापन करा रहे शिक्षकों की दक्षता परीक्षा लेने का विरोध अध्यापक एवं शिक्षक संघों ने करते हुये शिवपुरी जिले में विकास खण्ड स्तर पर शिवपुरी, पोहरी, बदरवास, करैरा, नरवर, कोलारस में मुख्यमत्री को संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा है। यह ज्ञापन संयुक्त रूप से अध्यापक शिक्षक संघों के द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। शिक्षकों की मांग है कि शिक्षकों की दक्षता परीक्षा निरस्त की जाए तथा इसके स्थान पर विशेष शिक्षक दक्षता प्रशिक्षण आयोजित किये जायें जिससे परीक्षा परिणाम बेहतर मिल सके। साथ ही पूर्व में दक्षता परीक्षा लेकर अनुतीर्ण हुये 16 शिक्षकों को 20-50 के फार्मूले मे लेते हुये सेवा से वर्खास्त कर दिया गया था। उन सभी शिक्षकों की वर्खास्ती निरस्त कर बहाल किया जाए। उन वर्खास्त शिक्षकों में से दो शिक्षक दिवगंत भी हो चुके हैं।
जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिवपुरी अनुविभागीय अधिकारी अरविन्द वाजपेयी को श्रीमती वंदना शर्मा प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा, धर्मेन्द्र रघुवंशी जिलाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ, अरविन्द सरैया संभागीय अध्यक्ष, राजकुमार सरैया जिलाध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ, मनमोहन जाटव प्रदेश पेंशन कोर कमेटी सदस्य, तारिक सिद्वकी जिलाध्यक्ष पेंशन बहाली संघ, मनोज शर्मा, वीरेन्द्र रावत जिलाध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली संघ, राघवेन्द्र रघुवंशी, संजय जैन, राजबिहारी शर्मा, प्रदीप नरवरिया,
अनिल मलावरिया, श्रीमती ममता जैन, ब्रजकिशोर उपाध्याय, दिनेश रघुवारे, अर्जुन परिहार आदि द्वारा सौंपा गया। पोहरी विकास खण्ड में नायव तहसीलदार विजय शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार सरैया, संभागीय अध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ अरविन्द सरैया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचैरी, जिला उपाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ मनमोहन जैन, अमरदीप श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य शिक्षक कांग्रेस, हेमन्त भार्गव ब्लाॅक अध्यक्ष पोहरी, अमित जैमिनी, महेश स्वर्णकार, कुबेर कुशवाह, ब्रजमोहन रावत, राजेन्द्र धाकड़, सत्यनारायण मीणा अयूब खांन, सुखलाल वर्मा, गिर्राज शर्मा, संजय त्रिवेदी, गोबिन्द धनुशवंशी आदि द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। बदरवास विकास खण्ड में प्रांतीय शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी के नेत्रत्व में मनीष बैरागी, कपिल परिहार, अजय प्रताप यादव, रिजवाना खांन, जयकुमार जैन, ऋषि शास्त्री, भानुप्रताप यादव, ब्रजेश वर्मा, इन्द्रपाल यादव, मोहन सिंह कुशवाह , जगन्नाथ जाटव, चन्द्रवीर सेंगर, राजकुमार शर्मा, हेमन्त अग्रवाल, रघुनाथ जाटव, सुखदेव भगत, दुर्गा प्रसाद सोलंकी आदि ने संयुक्त रूप से सौंपा। करैरा विकास खण्ड में प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र जैन, सुल्तान बेग, अमरसिंह लोधी, नीरज गुप्ता, मनीराम कारपेन्टर, महेश लोधी, पंकज श्रीवास्तव, दिलीप जोशी, राजकुमार गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। नरवर में उमा शंकर चैरसिया, प्रभात रंजन, राजेन्द्र नरवरिया, हरनारायण झा, केशन वरोदिया, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह आदि अध्यापक शिक्षकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कोलारस में नायव तहसीलदार पूजा यादव को शासकीय अध्यापक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष रवि रघुवंशी, ब्लाॅक अध्यक्ष पंचम सिंह राजपूत, एसपी कटारे, धर्मेन्द्र, अविनाश भार्गव, जितेन्द्र रघुवंशी, जनकसिंह राजपूत आदि द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। पिछोर विकास खण्ड में एसडीएम पिछोर को ब्लाॅक अध्यक्ष मनदीप तिवारी, अध्यक्ष म.प्र.कर्मचारी कांग्रेस सत्येन्द्र भट्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश शर्मा, अजय श्रीवास्तव, डाॅ नारायण कोली, मनोज पाल जगदीश प्रसाद चैरसिया, नारायण सिंह राजपूत, अनिल गुप्ता, वीरेन्द्र कोली, रामसहाय पाठक, सुनील भार्गव, प्रवीण गुप्ता आदि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंप विरोध किया।
अनिल मलावरिया, श्रीमती ममता जैन, ब्रजकिशोर उपाध्याय, दिनेश रघुवारे, अर्जुन परिहार आदि द्वारा सौंपा गया। पोहरी विकास खण्ड में नायव तहसीलदार विजय शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार सरैया, संभागीय अध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ अरविन्द सरैया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचैरी, जिला उपाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ मनमोहन जैन, अमरदीप श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य शिक्षक कांग्रेस, हेमन्त भार्गव ब्लाॅक अध्यक्ष पोहरी, अमित जैमिनी, महेश स्वर्णकार, कुबेर कुशवाह, ब्रजमोहन रावत, राजेन्द्र धाकड़, सत्यनारायण मीणा अयूब खांन, सुखलाल वर्मा, गिर्राज शर्मा, संजय त्रिवेदी, गोबिन्द धनुशवंशी आदि द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। बदरवास विकास खण्ड में प्रांतीय शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी के नेत्रत्व में मनीष बैरागी, कपिल परिहार, अजय प्रताप यादव, रिजवाना खांन, जयकुमार जैन, ऋषि शास्त्री, भानुप्रताप यादव, ब्रजेश वर्मा, इन्द्रपाल यादव, मोहन सिंह कुशवाह , जगन्नाथ जाटव, चन्द्रवीर सेंगर, राजकुमार शर्मा, हेमन्त अग्रवाल, रघुनाथ जाटव, सुखदेव भगत, दुर्गा प्रसाद सोलंकी आदि ने संयुक्त रूप से सौंपा। करैरा विकास खण्ड में प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र जैन, सुल्तान बेग, अमरसिंह लोधी, नीरज गुप्ता, मनीराम कारपेन्टर, महेश लोधी, पंकज श्रीवास्तव, दिलीप जोशी, राजकुमार गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। नरवर में उमा शंकर चैरसिया, प्रभात रंजन, राजेन्द्र नरवरिया, हरनारायण झा, केशन वरोदिया, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह आदि अध्यापक शिक्षकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कोलारस में नायव तहसीलदार पूजा यादव को शासकीय अध्यापक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष रवि रघुवंशी, ब्लाॅक अध्यक्ष पंचम सिंह राजपूत, एसपी कटारे, धर्मेन्द्र, अविनाश भार्गव, जितेन्द्र रघुवंशी, जनकसिंह राजपूत आदि द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। पिछोर विकास खण्ड में एसडीएम पिछोर को ब्लाॅक अध्यक्ष मनदीप तिवारी, अध्यक्ष म.प्र.कर्मचारी कांग्रेस सत्येन्द्र भट्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश शर्मा, अजय श्रीवास्तव, डाॅ नारायण कोली, मनोज पाल जगदीश प्रसाद चैरसिया, नारायण सिंह राजपूत, अनिल गुप्ता, वीरेन्द्र कोली, रामसहाय पाठक, सुनील भार्गव, प्रवीण गुप्ता आदि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंप विरोध किया।
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाना ही भाजपा का लक्ष्य
कोई टिप्पणी नहींअंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाना ही भाजपा का लक्ष्य-सुनील गुप्ता
खोड। भाजपा द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे वर्ग प्रशिक्षण के तहत भाजपा मण्डल खोड एवं मायापुर मण्डल में प्रशिक्षण रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता सुनील गुप्ता एवं अध्यक्षता आनन्द स्वरुप शर्मा ने की।
भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न के बारे में बताते हुए कहा भाजपा सरकार का उद्देश्य हमेशा किसानों और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो योजनाएं चलाई है वह जनहितैषी हैं आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 12 मई 2020 को कोरोना महामारी से लडने के लिए भारत की जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर 20 लाख करोड़ रूपए के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड़ गरीबों को नवंबर 2020 तक हर माह प्रति व्यक्ति मुक्त 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल उज्जवल योजना लाभार्थियों को मुक्त गैस सिलेंडर, महिला जन-धन खाताधारकों को 500 रूपए महीना , 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों , विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को 1000 रूपए की अनुग्रह राशि दी गई साथ ही प्रवासी, किसानों,छोटे उद्योगी,कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनेक योजनाएं शामिल हैं। सुनील गुप्ता ने आगे बताया प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत 28 अगस्त 2020 तक 40.35 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बैंकिंग से जोड़ा गया तथा आयुष्मान भारत के तहत अब तक 1.25 करोड़ से अधिक लाभार्थियों का 5 लाख तक का मुक्त इलाज कराया। गरीब किसान की आमदनी दुगुना करने करने का लक्ष्य भी भाजपा ने बनाया तथा हर गांव तक बिजली पहुंचाने का काम भी भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।
बोर्ड परीक्षाओं में कम रिजल्ट पर वर्ख़ास्त करने की नीति का शिक्षकों ने किया विरोध
कोई टिप्पणी नहींशिक्षक संयुक्त मोर्चा ने सीएम के नाम बदरवास तहसीलदार को दिया ज्ञापन
बदरवास। बोर्ड परीक्षाओं में चालीस प्रतिशत से कम रिजल्ट आने पर शिक्षकों की परीक्षा और उसके बाद बर्खास्तगी के आदेश का शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने प्रांतीय आव्हान पर विरोध करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कोविड नियमों का पालन करते हुए बदरवास तहसीलदार डॉ. दिव्यदर्शन शर्मा को सौंपकर इसको रोकने की मांग की है। प्रांतीय आव्हान पर मप्र के मुख्यमंत्रीके नाम बदरवास तहसीलदार डॉ. दिव्यदर्शन शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों द्वारा बताया गया कि हाईस्कूल औऱ हायर सेकंडरी परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम रहने पर संवंधित विद्यालय और उसके कैचमेंट एरिया में आने बाले शिक्षकों की परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को विभाग द्वारा रखी गई है और अनुत्तीर्ण रहने पर उनके बर्खास्तगी के आदेश को शिक्षक हित में अविलंब बापिस लिया जाए । पूर्व में यह परीक्षा 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट पर आयोजित हुई थी जिसे बढ़ाकर शासन ने 40 प्रतिशत कर दिया है। ज्ञापन में मांग रखी गई कि बर्खास्तगी के बजाय अन्य आर्थिक दंड दिए जा सकते हैं जिससे शिक्षकों के परिवारों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। रिजल्ट कम आने के कई अन्य कारण होते है जिससे शिक्षक को दोषी ठहराना उचित नहीं है। परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षण देना, दक्षता बढ़ाने परीक्षा लेना उचित है परंतु परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने बाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही और आर्थिक दंड देने की बजाय सीधे सेवा से वर्ख़ास्त किये जाने की नीति समाप्त करने की मांग शिक्षक संगठन द्वारा की गई, साथ ही वर्षों से सेवारत शिक्षकों की परीक्षा लेकर सेवा से वर्ख़ास्त करने की नीति के स्थान पर परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु सारगर्भित नीति लागू करने का माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध ज्ञापन के माध्यम से किया गया।
ज्ञापन सौंपने वक्त बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें गोविन्द अवस्थी, मनीष बैरागी, रिजवाना खान, कपिल परिहार, अजयप्रताप यादव, ऋषि शास्त्री, लक्ष्मणप्रसाद राठौर, जयकुमार जैन, भानुप्रताप यादव, ब्रजेश वर्मा, मोहनसिंह कुशवाह, राजकुमार शर्मा, जगन्नाथ जाटव, चंद्रवीरसिंह सेंगर, इंद्रपाल यादव, हेमंत अग्रवाल, रघुनाथ जाटव, सुखदेव भगत, दुर्गाप्रसाद सोलंकी शामिल थे।
वैज्ञानिक पद्धति से खेती की तो लाभ दो गुना, किसान दिवस पर बोले सीईओ वर्मा
कोई टिप्पणी नहींशक्तिशाली महिला संगठन ने किसान दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन
- एक वरिष्ठ जागरुक किसान एवं केबीके के डा. भार्गव को शाॅल श्रीफल एवं पौधा देेकर किया सम्मानित
- किसानों को अपनी आय दुगुनी करने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से खेती को अपनाना चाहिए: एचपी वर्मा सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी
शिवपुरी। भारत में किसानों के लिए भी एक खास दिन है जो देश में 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि अन्नदाता की वजह से ही देश कभी भूखा नहीं रहता। यह बात किसान दिवस पर शक्तिशाली महिला संगठन की ओर से किसान दिवस पर हुए कार्यक्रम
में संयोजक शक्तिशाली महिला संगठन रवि गोयल ने कही। उन्होंने बताया कि किसानों के सम्मान और उनके प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए 23 दिसंबर के दिन को किसान दिवस के रूप में मनाते है। इस दिन का पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह से भी खास कनेक्शन है। 23 दिसंबर के ही के दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था जिन्होंने किसानों के कल्याण और उनकी स्थितियों को सुधारने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने किसानों के हित में कई कल्याणकारी काम किए। इसी तारतम्य में शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी ने जिला पंचायत के डीआरडीए कार्यालय में जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा ने वरिष्ठ किसान खैर सिंह पटेल को वैज्ञानिक पद्धति से खेती को बढ़ावा देकर अपनी आय को दुगुना करने के साथ ही दुसरे किसानों के लिए एक आदर्श स्थापित करने और कृषि विज्ञान केन्द्र के मुखिया डा. एमके भार्गव को भी शाॅल, श्रीफल एवं पौधा देकर सम्मानित किया। इस खास अवसर पर सीईओ एचपी वर्मा ने कहा कि हमारे जिले के किसान अगर वैज्ञानिक तरीके से खेती करें तो अपनी अच्छी फसल पा सकते है और अपनी आय दुगुनी कर सकते है। इस कार्य के लिए कृषि वैज्ञानिक केन्द्र शिवपुरी के डा. एमके भार्गव व उनकी पूरी टीम का सहयोग एवं मार्गदर्शन ले सकते है जिससे कि किसानों को अच्छी एवं ज्यादा मात्रा में फसल प्राप्त हो सकें। उन्होने जिले के सभी किसानों को किसान दिवस की बधाई दी एवं किसानों को सम्मानित करने के लिए शक्तिशाली महिला संगठन की प्रशंसा की। इस अवसर पर डा एमके भार्गव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी ने अपने सम्मान से अधिक वरिष्ठ किसान खैर सिह पटेल के सम्मान की सराहना की एवं उनके द्वारा जो उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग करके एवं वैज्ञानिक तरीके से टमाटर की खेती की जा रही है उसकी प्रसंशा की। इस कार्य को लेकर जिले के किसान कभी भी उनसे मिल सकते है या खेत पर बुलाते है तो वह जाने को तैयार है। कार्यक्रम में रवि गोयल ने किसान दिवस या अन्नदाता दिवस पर छोटे किसानों को फसल में अधिक मुनाफा नही हो पाता है उसके लिए किसानों से अनुरोध किया कि अपनी मिटटी की जांच अवश्य कराए। फिर फसल करें आपको निश्चित ही फायदा होगा एवं अच्छा उत्पादन भी मिलेगा एवं गौबर गैस एवं वायों गैस को बढावा देने के लिए किसानों को और अधिक जागरुक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा , परियोजना अधिकारी केके शर्मा, राजेश गोयल, शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल एवं नंद किशोर ने सहभागिता की।
असुरक्षित पानी की टंकियां आज फिर शोले के वीरू बन टँकी पर जा चढ़े गुप्ता जी, उतार लाई पुलिस
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। नगर के फिजिकल थाना अंतर्गत आज सुबह एक युवक उसी पानी की टंकी पर जा चढ़ा जिससे कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। सर्दी के मौसम में सुबह-सुबह जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो हरकत में आई और मौके पर जा पहुंची। देखा तो ऊपर एक युवक चहलकदमी कर रहा था। भूपेंद्र गुप्ता नामक यह युवक नगरपालिका से खिन्न होकर टंकी पर चढ़ा था। उसका कहना था कि उसके खाते में 20000 की किस्त नहीं डाली गई है। वह कई बार गुहार लगा चुका है, मकान नही बन पा रहा। उसमें मंत्री सिंधिया से सिफारिश कर नगर पालिका से उक्त राशि डालने का कई बार अनुरोध किया लेकिन नगरपालिका ने सुनवाई नहीं की जिसके नतीजे में उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने उसे किसी तरह समझा-बुझाकर कुछ देर बाद नीचे उतार लिया। बता दें कि शहर में करीब 18 ओवर हैड टैंक का निर्माण हो चुका है और इन पानी के टैंकों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। इन पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है लेकिन कोई भी व्यक्ति इन पर ना चढ़े इसके लिए कोई रोक-टोक नहीं है। किसी तरह के गेट नहीं लगाए गए हैं जिसके नतीजे में चाहे जब कोई ना कोई पानी की टंकी पर चढ़ता है। नगर पालिका की अनदेखी के चलते पहले कई हादसे गठित हो चुके हैं। पिछले दिनों पानी की टंकी से युवती ने कूदकर जान दे दी थी जबकि पुरानी शिवपुरी की टंकी पर भी कोई युवक चढ़ गया था जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नीचे उतर आया था। बाईपास स्थित इलाके में बनी टंकी पर भी ऊपर युवक बैठे नजर आ जाते हैं। कई इलाकों में भी यही हाल है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)