जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी का तृतीय वैक्सीन शिविर 5 को
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। शहर के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 5/06/ 2021 को जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी द्वारा 18+ vaccination camp का आयोजन धर्मशाला रोड भैरोबाबा मंदिर के पास रामकुंज भवन पर समय प्रातः9 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें आप बिना स्लॉट बुक करें अपना आधार कार्ड लाकर vaccination करवा सकेंगे।
अतः जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी शहर वासियों से आग्रह करती है की जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। निम्न दिए गए नंबरों पर अपनी सूचना दें।
Contact information:-
अमित गोयल सेठ- 8269312119
दीपेश पारीक :- 8878405205
तिरवेंद्रनाथ व्यास- 9406507650
सौरव गोयल :- 9893656512
मयंक सेन- 9893242558
गौरव गोयल - 9993484559
जितेंद्र मित्तल - 9424602778
नीरज राठौर - 9669875222
नोट:- हमारे पास सीमित संख्या है कृपया दिए गए नंबरों पर सूचना दें, और अपना नाम पहले बुक कराएं।
यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम ऑफलाइन है केवल वैक्सीनेशन करवाने के लिए हमें covin. Gov पर रजिस्ट्रेशन करवाना है वही रजिस्ट्रेशन नंबर वैक्सीनेशन सेंटर पर देना पड़ेगा।
निवेदक:-
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ( म. प्र)
ब्रेकिंग्: 'संविदा स्टाफ नर्स जयंती को कलक्टर ने हटाया', 'जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में बतौर सजा लगाई ड्यूटी'
कोई टिप्पणी नहींदिनारा की प्रसूता पूनम से मारपीट व जच्चा बच्चा की मौत का मामला,
- मेडिकल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस
शिवपुरी। जिले के दीनारा में बीती 28 मई को एक प्रसूता व नवजात के साथ स्टाफ नर्स द्वारा मारपीट फिर जच्चा बच्चा की मौत का मामला सामने आया था। खबरों की सुर्खी बना यह मामला कलक्टर अक्षय सिंह ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामले की जांच करवाई। 4 सदस्यीय दल डॉक्टर एनएस चौहान, डाक्टर संजय ऋषिस्वर, डाक्टर आर आर माथुर, शोभना द्रव गठित किया। मामले की पड़ताल में घटना सही पाई गई। जिसे लेकर कलक्टर ने दिनारा के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस थमाते हुए 3 दिन में समुख उपस्थिति में जवाब प्रस्तुत करने कहा है। वहीँ घटना में दोषी संविदा स्टाफ नर्स जयंती यादव को सजा देते हुए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड अटैच कर दिया है। साथ ही भोपाल मिशन संचालक को पत्र लिखकर कारवाई की मांग की है। कलक्टर अक्षय ने किसी संविदा कर्मचारी पर मामले की गंभीरता देखते हुए सीधी कार्रवाई की है। बता दें कि इस मामले में तीन हजार की मांग किये जाने की बात भी सामने आई है। एक तरफ सरकार मुफ्त ओर बेहतर इलाज के लिये प्रयत्नशील है वहीं दिनारा जैसे छोटे स्वास्थ्य केंद्र पर यह मामला शर्मनाक है। कलक्टर की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
पहले भी आये मामलों में मिलता रहा अभयदान
बता दें कि कलक्टर अक्षय की सीधी कार्रवाई से भले ही म्रतक प्रसूता को न्याय मिल गया हो लेकिन इसके पहले हुई गड़बड़ियों में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने कोई ठोस कारवाई नही की। बदरवास के आरएन पिप्पल के लेनदेन का मामला हो या बैराड़ में लेनदेन की बात या फिर नियम विरुद्ध नियुकित के मामले सभी ठंडे बस्ते में डाले जाते रहे हैं। जितनी कार्रवाई हुई वह देखने दिखाने तक सीमित रही हैं।
मानव वेलफेयर का वेक्सीनेशन शिविर 7 को
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। नगर के सभी सम्मानीय नागरिकों के लिए मानव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 18 प्लस वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन 7 जून 2021 सोमवार को प्रातः 9 बजे से शाम 5 तक स्थान जल मंदिर मैरिज हाउस में किया जा रहा है। सभी सम्मानीय से निवेदन है की परिवार के जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें शिविर में वैक्सीन लगवाने के लिए साथ लावे एवं अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन हेतु आधार कार्ड एवं लिंक मोबाइल साथ में लाने का कष्ट करें।
संपर्क सूत्र
श्री राजेश ठाकुर 94254 890 67
श्री बीपी पटेरिया जी 97558 65048
संतोष शिवहरे 9425136757
श्री अनुराग जैन 98273 70 471
श्री राजीव भाटिया 9406981 499
श्री राजेंद्र राठौर 94251 36022
श्री रवि तिवारी 9893632220
डिफरेंट: 'इंसानी पाद से भी फेल सकता है कोरोना वायरस' तेजी से वायरल हो रही यह खबर
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। साल 2020-21 कोरोना की गिरफ्त में रहे हैं। हर चीज कोरोना के साये में है इस बीच बड़े बड़े दावे देखने मिल रहे हैं। एक पोस्ट पिछले कुछ दिनों से लोगों के मोबाइल में तेजी से बायरल हो रही है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि इंसानी पाद से भी कोरोना वायरस फेल सकता है। आपको यह खबर पढ़ते गुस्सा भी आ सकता है या हसीं लेकिन हम यह रोचक जानकारी आप तक लेकर आये हैं। लेकिन यह सच है कि हम इससे इतेफाक नही रखते।
अभाविप के "भूमि सुपोषण अभियान" पोस्टर का हुआ विमोचन
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कृषि आयाम द्वारा आज भूमि सुपोषण अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया यह अभियान 5 से 15 जून तक चलेगा अभियान के अंतर्गत एग्रीविजन के कार्यकर्ता चोपाल चर्चा, जैविक खेती , मृदा एवं जल सरक्षण विषयों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानो से संवाद करेंगे। जिसमें जिला संयोजक मयंक राठौर का कहना है कि यह भूमि सुपोषण अभियान पूरे मध्य भारत प्रांत में विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से गांव गांव जाकर किसानों को चौपाल चर्चा के माध्यम से मृदा संरक्षण जल संरक्षण एवं जैविक खेती जैसे विषयों पर किसानों को उत्तम कृषि हेतु कृषि के छात्र कार्यकर्ता जाकर जानकारी देंगे साथ ही इस अभियान के साथ कल पर्यावरण दिवस के देन इस अभियान की शुरुआत हो रही है जिसमें विद्यार्थी परिषद के एस एफ डी आयाम द्वारा अंकुर अभियान की शुरुआत भी की जाएगी जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर या आसपास एक पौधा लगाकर उसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर डालेंगे पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा जिला संयोजक मयंक राठौर एसएफडी सह प्रमुख आदित्य पाठक भाग संयोजक प्रद्युमन गोस्वामी नगर मंत्री विवेक धाकड़ कार्यालय मंत्री यश राठौर,नगर SFD प्रमुख,रमन राठौर,ईशु शर्मा,अविनाश समाधिया,सचिन सारस्वत उपस्थित रहे।
60 ग्राम स्मेक के साथ हाथ लगे 2 तस्कर
कोई टिप्पणी नहींगुना पुलिस की बड़ी सफलता
गुना। कुख्यात अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर गुना पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं जिनसे 60 ग्राम स्मैक कीमती करीब ₹600000 की तस्करी करते दो तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार किये गए।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में गुना पुलिस को 60 ग्राम स्मैक की तस्करी करते दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा को जरिए मुखबिर सूचना मिली की कुख्यात स्मैक तस्कर महेंद्र मीना व सुनील मीना स्मैक तस्करी कर कुंभराज के आसपास कहीं घूम रहे हैं उप्त सूचना पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने विशेष टीम गठित कर इसमें तस्करों को धर दबोचने का आदेश दिया
मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त टीम पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 60 ग्राम स्मैक कीमती करीब 6 लाख रुपए बरामद हुई जिस पर थाना कुंभराज में अपराध क्रमांक 142/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है
उक्त सराहनीय कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, कुंभराज थाना प्रभारी राम शर्मा , उप निरीक्षक रासबिहारी शर्मा,उपनिरीक्षक मशी खान, सहायक उप निरीक्षक सुरेश मौर्य, प्रधान आरक्षक अजेंद्र पाल, प्रधान आरक्षक हरि सिंह सेन, प्रधान आरक्षक सुर्यैद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिकरवार, आरक्षक सोहन अनारे,आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक माखन चौधरी ,आरक्षक कुलदीप यादव, आरक्षक धीरेंद्र राजावत ,आरक्षक हेमंत पाल, आरक्षक भूपेंद्र खटीक, आरक्षक शिखा राजपूत,सैनिक रोहित पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सायबर एक्सपर्ट मसीह खान सिर्फ नाम ही काफी
सायबर की दुनिया में तेजी से बढ़ते अपराध भले ही चिंता का विषय हों लेकिन गुना पदस्थ सायबर एक्सपर्ट मसीह खान जिनका शिवपुरी से गहरा नाता है वह अपराध से भी तेज अपराधी की गर्दन नाप लेते हैं। उनकी पकड़ सायबर अपराधों के खुलासे में काफी तेज है और अब तक कई जटिल व अंधे केसों के खुलासे मसीह खान ने पलक झपकते सुलझाए हैं। हम उनकी दक्षता की दाद देते हैं।
विशेष: विश्व पर्यावरण दिवस #कल्पवृक्ष, #कलयुग, #कोलारस
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। भारतीय सनातन संस्कृति में वृक्ष देवता हैं अर्थात् दाता (देने वाला)। इन पवित्र वृक्षों में कल्पवृक्ष का विशेष महत्व है और लोक मान्यता अनुसार संयोग से यह दुर्लभ वृक्ष मेरे ननिहाल कोलारस में अपनी विशाल शाखाओं के साथ अपने कल्याणकारी गुणों से परिपूर्ण शीतल,मंद और सुगन्धित वायु प्रवाहित कर रहा है। हाँ! यह वही कल्पवृक्ष है जिसका सनातन ग्रंथों में वर्णन है।
पौराणिक धर्मग्रंथों और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह माना जाता है कि इस वृक्ष के नीचे बैठकर व्यक्ति जो भी इच्छा करता है, वह पूर्ण हो जाती है, क्योंकि इस वृक्ष में अपार सकारात्मक ऊर्जा जो होती है।
पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के 14 रत्नों में से एक कल्पवृक्ष की भी उत्पत्ति हुई थी। समुद्र मंथन से प्राप्त यह वृक्ष देवराज इन्द्र को दे दिया गया था और इन्द्र ने इसकी स्थापना 'सुरकानन वन' (हिमालय के उत्तर में) में कर दी थी। पद्मपुराण के अनुसार पारिजात ही कल्पतरु है।
कोलारस अपनी धार्मिक जीवन शैली व संस्कारों से अपना परिचय स्वयं देता है। प्राचीन बुन्देली कलात्मक अट्टलिकाओं के मध्य नवीन भवनो के समूह, गली-गली में राधे-राधे व जयसियाराम का अभिवादन, अधिकांश घरों में रामचरित मानस की चौपाईयों का गान,मंदिरों से श्री हित हरिवंश जी व महाप्रभु बल्लभाचार्य जी द्वारा रचित पदों के गायन की सुमधुर तान उसे लघु वृंदावन की पहचान दिलाती है। कोलारस, मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िले में गुंजारी नदी के तट पर स्थित नगर है और इस नदी के तट पर दक्षिण की ओर स्थित है लंकापुरा, जिसमें भाईजी के कुआँ पर स्थित बाग़ीचे में यह वृक्ष पल्लवित, पुष्पित और विस्तृत है। जितना दिव्य उतना भव्य।
दिव्यता ऐसी की जितना निकट जाओ मन में उत्साह, मस्तिष्क में सकारात्मकता और श्वांसो में ताज़गी सहज आ जाती है। आध्यात्मिक लहरों का एक अलग समुंदर चारों ओर उमड़ घुमड़ आता है और भव्यता ऐसी कि तने का विस्तार द्वादश हाथों में न समा सके, शाखाओं का विस्तार भगवान के विराट रूप का दर्शन कराता है वहीं निकट जाओ तो किसी विशालकाय हाथी का बोध होता है।
ओलिएसी कुल के इस वृक्ष का वैज्ञानिक नाम ओलिया कस्पीडाटा है। यह यूरोप के फ्रांस व इटली में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। यह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी पाया जाता है। भारत में इसका वानस्पतिक नाम बंबोकेसी है। इसको फ्रांसीसी वैज्ञानिक माइकल अडनसन ने 1775 में अफ्रीका में सेनेगल में सर्वप्रथम देखा था, इसी आधार पर इसका नाम अडनसोनिया टेटा रखा गया। इसे बाओबाब भी कहते हैं।
इसका फूल कमल के फूल में रखी किसी छोटी- सी गेंद में निकले असंख्य रुओं की तरह होता है।
पीपल की तरह ही कम पानी में यह वृक्ष फलता-फूलता हैं। सदाबहार रहने वाले इस कल्पवृक्ष की पत्तियां बिरले ही गिरती हैं, हालांकि इसे पतझड़ी वृक्ष भी कहा गया है।
यह वृक्ष लगभग 70 फुट ऊंचा होता है और इसके तने का व्यास 35 फुट तक हो सकता है। 150 फुट तक इसके तने का घेरा नापा गया है। इस वृक्ष की औसत जीवन अवधि 2500-3000 साल है। कार्बन डेटिंग के जरिए सबसे पुराने फर्स्ट टाइमर की उम्र 6,000 साल आंकी गई है।
यह वृक्ष उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के बोरोलिया में आज भी विद्यमान है। कार्बन डेटिंग से वैज्ञानिकों ने इसकी उम्र 5,000 वर्ष से भी अधिक की बताई है। कोलारस के इस कल्पवृक्ष की आयु 2,000 वर्ष से अधिक की बताई जाती है। ऐसा ही एक वृक्ष राजस्थान में अजमेर के पास मांगलियावास में है और दूसरा पुट्टपर्थी के सत्य साईं बाबा के आश्रम में मौजूद है। अपने जीवनरक्षी, कल्याणमयी, आरोग्यदायी गुणों से परिपूर्ण होने के कारण यह सनातन संस्कृति में वंदनीय है महनीय है।
लेखक✍️नितिन कुमार शर्मा
कोरोना भूल जुटी काँग्रेस, ज्ञापन देकर बोली, रोज लगाओ 1 करोड़ वेक्सीन
1 टिप्पणीजिला कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
शिवपुरी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाई जाये। कार्यालय प्रभारी महामंत्री राजेश बिहारी पाठक एवं चंद्र कांत शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने कहा है कि कोविड-19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही एवं असीम पीड़ा दी है दुख की बात है कि मोदी सरकार ने कोरोनावायरस से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 के आपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है एक अन्य ज्ञापन में रवि फसल 2021-22 में शासकीय खरीद केंद्रों पर चना फसल की खरीद तिथि 20 जून तक बढ़ाई जाए ज्ञापन प्रस्तुत करते समय निम्न नेता गण उपस्थित थे, बासित अली राजेश बिहारी पाठक मोहित अग्रवाल भरत सिंह रावत अजीत भदोरिया आजाद खान चंद्रकांत शर्मा साहब सिंह कुशवाह संजय चतुर्वेदी रघुराज सिंह रावत नलिन पंडित अनिल शर्मा डॉक्टर सुरेश गुप्ता हरीश खटीक इंदु जैन शिवानी राठौर राजकुमारी संजय शर्मा राजकुमार बंसल सरवन लाल धाकड़ हफीजुर्रहमान अशोक बेड़ियां वडियो सलीम खान शिव सिंह गुर्जर सत्यम नायक राजीव गुप्ता करन सिंह बाथम दौलतराम कुशवाह मोहन कोली विजय बाथम गोलू सिकरवार ब्टिंकल रजक रितेश जैन रईस खान आदि मौजूद थे। ज्ञापन के दौरान भीड़ कोरोना को पुकारती नजर आई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com