Responsive Ad Slot

Latest

latest

श्रमिकों की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा करें, प्रभारी मंत्री सिसोदिया

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
प्रभारी मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी, 20 अप्रैल 2022। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जिले के भ्रमण पर आए और अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। अभी अमृत सरोवर योजना अंतर्गत जिले में अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा तालाब जीर्णोद्धार का कार्य भी किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कार्य प्रारंभ होने और पूर्ण होने के बाद अमृत सरोवर की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुराने तालाबों का केचमेंट एरिया और स्तर चेक किया जाए और सक्षम अधिकारी से सर्टिफाइड होना चाहिए। इसके अलावा दैनिक श्रमिकों के नाम ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में पिछली बैठक के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पालन प्रतिवेदन की जानकारी ली।
बैठक में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक जसवंत जाटव, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उचित मूल्य दुकानों के संबंध में निर्देश
प्रभारी मंत्री ने समीक्षा करते हुए उचित मूल्य की दुकानों के संबंध में जानकारी ली और सेल्समैन की लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए हैं और कहा है कि उपभोक्ता भंडार की जांच कराएं।
स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में निर्देश
प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी को सक्रिय होना है। कचरा गाड़ी घर घर जाकर कचरा एकत्रित करें और नगरीय निकायों द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
 जिले में 841 ग्रामों में जल निगम और 277 गांव में पीएचई द्वारा रेट्रोफिटिंग का काम किया जा रहा है। इसमें तेजी से काम करें और ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता युक्त काम किया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम दोनों बेहतर निगरानी के साथ काम कराएं।
योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के निर्देश
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शासकीय योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए माह में 2 दिन प्रत्येक विकासखंड में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी विभागीय अधिकारी फील्ड में जाएं और जनता का फीडबैक ले। उसी के अनुसार काम करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10-10, गांव का क्लस्टर बनाकर ग्राम सभा आयोजित करके जनता की समस्याओं का निराकरण करें।
विद्युत विभाग की समीक्षा
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए गांव में समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इन शिविरों के माध्यम से जिन लोगों के बिजली बिल अधिक हैं और किसी क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्या है उसका निराकरण किया जाए।
रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
 प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली और प्रगतिशील ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। विभागीय योजनाओं की समीक्षा के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक भी रखी गई जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और निर्देश दिए हैं कि जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक होना चाहिए। रोगी कल्याण समिति के माध्यम से जो कार्य किए जाना है उनमे देरी नहीं होना चाहिए। साथ ही बैठक में ही यह निर्णय लिया गया कि नियमानुसार जिला चिकित्सालय की खाली पड़ी जमीन का उपयोग किया जाए। खाली जमीन पर कैंटीन खोलने के संबंध में चर्चा की गई। अस्पताल में दवाओं की व्यवस्था, मरीजों के लिए आकस्मिक चिकित्सा सुविधा पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए हैं।
जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर गेम को जोड़ा जाए
शिवपुरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इसके अलावा कुछ और अवसंरचनात्मक सुविधाओं के साथ पर्यटन को मजबूत बनाया जा सकता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन संवर्धन समिति भी गठित की गई है। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि अभी माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाने की योजना पर काम जारी है। लगातार टीम द्वारा भ्रमण करके स्थितियों का आकलन भी किया जा रहा है। इससे शिवपुरी के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर गेम को भी जोड़ा जाए। पर्यटक स्थलों पर एडवेंचर गेम जोड़ने से पर्यटकों को और अच्छा वातावरण मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129