
थीम रोड की नहीं जलतीं स्ट्रीट लाइट, कुछ हुईं खराब
शिवपुरी। हाल ही में बनकर उद्घाटित थीम रोड की स्ट्रीट लाइट रात को नहीं जलती। कुछ हिस्से की लाइट जलती हैं तो कुछ की बंद रहती हैं जबकि कुछ तो खराब भी हो गईं हैं। आज शाम जब वरिष्ठ अभिभाषक विजय तिवारी थीम रोड से निकले तो लाइट बंद थीं। उन्होंने कहा की अत्यधिक शर्मनाक हालात हैं कि थीम रोड का उद्घाटन हुये 15 दिन भी पूरी नहीं हुए और थीम रोड की एक भी लाइट नहीं जल रही है। धन्य है नगर पालिका शिवपुरी, धन्य है शिवपुरी का लोक निर्माण विभाग जबकि कल पूरे दिन थीम रोड की लाइटें फालतू जलती रही थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें