करैरा/नरवर। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सिमरा के छोटे से गांव बरसोढी के निवासी सुरेश कुमार जाटव 36 वर्ष की सेवा के बाद आज रिटायर हो गए। 19 सितंबर 87 को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के 15 बटालियन में बतौर सिपाही भर्ती हुए सुरेश जी ने पूरी सर्विस के दौरान चार प्रमोशन लेकर आज निरीक्षक के पद से सेवानिवृती ली। इस अवसर पर आइटीबीपी के डीआईजी सुरेंद्र खत्री सहित अफसरों ने साल श्रीफल भेंट कर उनको विदाई दी। उनके विदाई अवसर के बाद उनके परिजन आइटीबीपी परिसर में डीजे बैंड बाजों के साथ पहुंचे और उनको खुले वाहन में बिठाकर फूल माला से स्वागत करते हुए जुलूस निकालकर अपने घर तक ले गए। इस दौरान नगर वासियों ने उनका फूल माला से भव्य स्वागत किया। तदुपरांत उनके निवास पर एक विदाई समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें उनके परिजनों ने माल्यार्पण कर उपहार भेंट किए। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने विदाई अवसर पर सभी उपस्थित परिजनों को हृदय से आभार माना। उन्होंने बताया कि 1987 में भर्ती के बाद अफगानिस्तान, पटियाला, श्रीनगर, दक्षक, नॉर्थ ईस्ट सहित करेरा में अपनी सेवाएं दी है। सेवा के दौरान कई बार कठिनाइयों का सामना भी हुआ, परंतु देश सेवा राष्ट्र सेवा में रुचि दिखाई और आज सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त अवसर पर सरपंच हथलई मनोज कुमार, कैलाश जाटव, संतोष कुमार सरपंच बरसोडी, महेंद्र बौद्ध, शिक्षक जे पी राहुल,अवधेश गोरिया, शिक्षक राकेश जाटव, प्राचार्य हाईस्कूल समूहा छोटेलाल मौर्य, रवि कुमार शिक्षक, भैया लाल वर्मा प्रधान अध्यापक दिहायला, देव लाल जाटव झंडा सहित परिजनों ने उपस्थित होकर माल्यार्पण किया उपहार देकर शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें